MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 2020 : कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक  भर्ती की जा रही है ! इसके लिए योग्य उम्मीदवार 06 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! MP PEB  प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा (MP TET) आयोजित करने जा रहे है ! किसका मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 3 नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है ! अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट @peb.mp.govt.in पर जा कर देख सकते है |

MP संविदा शिक्षक भर्ती 2020

MP Samvida Shikshak Varg 3 Recruitment

MP Samvida Shikshak Varg 3 Recruitment 2020

25 जनवरी तक कर सकते है करेक्शन

नोटिफिकेशन के अनुसार MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2020 के लिए 06 जनवरी से 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! अगर आपसे आवेदन फॉर्म में कुछ गलती हो जाती है तो 25 जनवरी 2020 तक त्रुटि को सुधार सकते है ! प्रत्येक सुधार के लिए 70 रूपये चार्ज देना होगा | आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 570 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 320 रूपये रहेगी |

यह रहेगी संविदा शिक्षक शैक्षणिक योग्यता

वर्ग 3 शैक्षणिक योग्यता : नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी 12 वीं पास व डीएड अनिवार्य है | चार वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम होने पर डीएड जरूरी नहीं है ! दो वर्षीय बीटीसी व स्पेशल बीटीसी परीक्षा पास होने पर बीएड वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे |

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष। अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा। अथवा स्नातक उपाधि तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष। अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल. एड.) अथवा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि विनियम, 2002 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा।

MP व्यापम से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ऊपर दी गयी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदार MP वर्ग 3 शिक्षक भर्ती 2020 के लिए MP Vyapam से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! Varg 3 Bharti 2020 के लिए योग्य उम्मीदवार @peb.mp.gov.in से 20 जनवरी की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते है | PEB द्वारा अभी Varg 3 Exam Date जारी नहीं की गयी है ! मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा तिथि का टाइम टेबल बाद में जारी किया जायेगा |

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि – 06 जनवरी 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2020

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |

  1. सर्वप्रथम आपको अधिकृत वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना है ! (MP Varg 3 Apply Online Link निचे दी गयी है )
  2. इसके पश्चात आपको MP  Primary Teacher Recruitment 2020 पर क्लिक  करना है |
  3. आपको अपनी समस्त जानकारी भरना है ! और सबमिट करना है !
  4. आवेदन पूर्ण भरने के पश्चात उसका प्रिंट जरूर कर ले ! यह आपको भविष्य में काम आएगा |
  5. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 3 एडमिट कार्ड 2020

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने सही तरह से जानकारी दे कर आवेदन किया है, उन्हें प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा !  MP Samvida Shikshak Varg 3 Admit Card 2020 PEB की वेबसाइट पर किये जायेंगे ! जहां से आप MP TET Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकेंगे | आपको बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है ! इसके बिना परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं होती है ! एडमिट कार्ड के साथ अपना मूल पहचान पत्र भी साथ ले कर जाएँ |

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।