MP TET Recruitment 2020 मध्यप्रदेश व्यापम ने MP प्राथमिक शिक्षक के विभिन्न पदों के लिए MP TET Notification 2020 जारी किया है | यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 25 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकता है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस MP Primary Teacher Vacancy 2020 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |
इस मप्र प्राइमरी टीचर भर्ती 2020 अधिसूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी New Govt Vacancy के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है | अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें | MP संविदा शिक्षक काउंसलिंग के लिए TRC MPonline पर जाये |
MP TET Bharti 2020
MP TET Bharti 2020
MPTET Recruitment 2020 यह नई साल की पहली भर्ती है ! अगर आप भी MP TET Vacancy 2020 के योग्य है तो जरूर आवेदन करें ! इस भर्ती के जरिये आप मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक (Mp Vyapam Primary School Tet Recruitment 2020) बन सकते है ! Mp Vyapam Tet Exam 2020 भर्ती प्रक्रिया के साथ ही Mp PEB Primary School Tet Exam Form 2020 Exam Date जल्द जारी कर दी जाएगी |
भर्ती से सम्बंधित जानकारी |
|
विभाग का नाम | मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग |
पद का नाम | प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) |
पद संख्या | कुल विभिन्न पद |
पद संख्या | MP Govt Job |
MP TET Educational Qualifications
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस MP TET Vacancy 2020 में आवेदक के पास निम्न योग्यता होना चाहिए |
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष।
अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा।
अथवा
स्नातक उपाधि तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।
अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल. एड.)
अथवा
50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, उस पर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु विचार किया जाएगा। किन्तु इस प्रकार अध्यापक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के दो वर्ष के भीतर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में 6 महीने का एक सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।
अथवा
कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि विनियम, 2002 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा।
Number Of Posts
पद संख्या – विभिन्न पद
Age Limits
आयु सीमा – इस MP TET Online Form 2020 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।
Exam Fee / Application Fee
परीक्षा शुल्क – इस MP Primary School Teacher Vacancy 2020 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 520/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH) के लिए 320/- रूपये रहेगी | फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |
Selection Process
चयन प्रक्रिया – इस MP TET Notification 2020 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !
Salary
सैलरी – इस रेलवे Mp Vyapam Primary School Tet Exam Form 2020 में सैलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |
Job Location
नौकरी करने का स्थान – मध्य प्रदेश (MP Govt Jobs)
MP TET Notification 2020
महत्वपूर्ण तिथियां |
|
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) | 06 जनवरी 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) | 04 फरवरी 2020 |
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 09 फरवरी 2020
परीक्षा तिथि – 25 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – अप्रैल 2020
How To Apply For MP TET Vacancy
आवदेन कैसे करे – इस MP TET Bharti 2020 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन |
|
Mp Vyapam Primary School TET Exam Form 2020
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
ऑनलाइन आवेदन | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहां क्लिक करें |
प्राथमिक शिक्षक सिलेबस | यहां क्लिक करें |
MP Police कांस्टेबल भर्ती 2020 | यहां क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहां क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहां क्लिक करें |
आवश्यक दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत :-
- पासपोर्ट फोटो
अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो अपने पास स्कैन करके सिमित साइज में सेव करना है ! इसकी एक प्रति अपने पास भी रखना है ! परीक्षा हॉल में इसकी एक प्रति मांगी जाती है |
2. सिग्नेचर
अपनी परमानेंट हस्ताक्षर को स्कैन करें | ध्यान रहे फॉर्म भरते समय हस्ताक्षर एवं परीक्षा हॉल में किये गए सिग्नेचर का मिलान होना जरुरी है | अन्यथा आपको परीक्षा कक्ष से बाहर किया जा सकता है |
3. शैक्षणिक अंकसूची : Mp Vyapam Primary School Teacher Exam Form में आवेदन करते समय आपके पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
4. जाति प्रमाण पत्र
सरकार द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाणपत्र आपको अपलोड करना होगा |जाति प्रमाण पत्र पूरी तरफ साफ होना चाहिए | साफ न दिखने पर रिजेक्ट किया जा सकता है |
महत्वपूर्ण नोटिस– Mp Vyapam Primary School Tet Exam Form 2020 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !
MP TET Recruitment 2020 आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस Mp Primary School TET Examination सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है |
Read Also
MP Anganwadi Supervisor online Form 2020
विद्यार्थियों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions – FAQ)
मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा क्या है?
टीचर भर्ती मध्यप्रदेश 2020 में आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है तथा आयु में छूट नियमानुसार है |
MP TET Vacancy 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का 12 वीं पास + डिप्लोमा / स्नातक डिग्री होना जरुरी है |
MP संविदा शिक्षक भर्ती 2020 के लिए सिलेबस क्या रहेगा?
मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक के लिए यहां क्लिक करें
MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
योग्य उम्मीदवार 06 जनवरी से 20 जनवरी 2020 तक PEB mponline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन क र सकते है |
MP Vyapam Teacher Notification 2020 कहा से डाउनलोड होगा?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन आप ऊपर दी गयी लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है |
क्या सेलेक्सन TET की मेरिट के आधार पर होगा सर?
नहीं।। ऑनलाइन परीक्षा के आधार कर चयन किया जायेगा |
Kya out of state wale bhi primary teacher ka form bhar sakate hai mp vyapam me
Sir
Maine ne engineering kisi kya mai ye form bhar skti hu…
Bhai age 21 hi to hai vyapm mortification mai please reply kyuki mai abhi 19 hai please please please btaiye