मध्यप्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था ! जिसकी परीक्षा MP प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित की जा रही थी ! PEBMP ने इसकी तैयारी कर ली थी ! परन्तु अचानक से परीक्षा तिथि को रद्द कर दी गयी है ! इसकी जानकारी व्यापम ने अपने ट्विटर अकॉउंट कर दी ! परीक्षा को रद्द करने का मुख्य कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है !
अप्रैल में नहीं होगी MP वर्ग 3 परीक्षा
MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam postponed
परीक्षा के रद्द होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा रद्द करने का कारण Vyapam ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन बताया है ! लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया ! बता दे कि जनवरी में वर्ग 3 के शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली थी ! और 25 अप्रैल से परीक्षा होनीं थी ! पुरे देश में लॉकडाउन के चलते मौके पर परीक्षा को रद्द करना पड़ा |
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा २५ अप्रैल २०२० से आयोजित की जाने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-२०२० को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी ।
— Professional Examination Board Bhopal (@PEB_Bhopal) March 31, 2020
अब ने परीक्षा तिथि कब जारी होगी?
लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है ! इसके बाद नयी परीक्षा तिथि घोषित की जा सकती है ! बताया जा रहा था कि लॉकडाउन को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा ! परन्तु शासन ने इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है ! यह एक अपवाह है ! MP Varg 3 Exam Date जल्द जारी की जाएगी |
अब कब होगी परीक्षा
कोरोनावायरस के चलते पुरे देश में आवागमन को रोक दिया है ! अप्रैल तक मध्यप्रदेश में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी ! एमपी वर्ग 3 परीक्षा मई – जून की जा सकती है ! अभी उम्मीदवारों के पास पूरा समय है ! तैयारी करके अच्छे मार्क्स से परीक्षा पास कर सकते है ! एमपी वर्ग 3 सिलेबस 2020 निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है |
Vyapam ki wepsite per varg 3 ki exam date badhne ka koi notice nahi dala gaya hai
Sir Kya Sach me date badhegi jayegimp. Tet 3 ki ka. TK. Ho sakte hai exam maths eng ki. Syllabus bise tyyari ke liya. Book bhi. BataYe