भोपाल | मध्यप्रदेश में दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से कोई भी भर्ती नहीं हुई है ! मप्र व्यापम कैलेंडर के अनुसार सभी भर्तियां अभी तक हो जाना था ! परन्तु विभिन्न अटकलों के चलते एक भी परीक्षा नहीं हो पाई है ! नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गयी ! अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर भर्तियां निकालने के आदेश दिए है ! जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओ में ख़ुशी की लहर है ! बता दे कि MPPSC 2019 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है |
जल्द जारी होगा मप्र सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन
मुख्यमंत्री कमलनाथ में जानकारी दी है कि प्रदेश में बम्फर भर्ती की जाएगी ! परन्तु उन्होंने अभी कोई तिथि नहीं बताई है कि इस तिथि को भर्ती की जाएगी ! भर्ती के लिए समय लग सकता है ! परन्तु MPPSC नोटिफिकेशन जारी होने की सुचना से ऐसा लग रहा है कि अन्य भर्ती भी जल्द जारी कर दी जाएगी ! बता दे कि प्रदेश में सभी मुख्य भर्ती MP Vyapam के माध्यम से की जाती है |
इन पदों पर जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
प्रदेश में लगभग सभी विभागों में पद खाली है परन्तु सबसे अधिक पद पुलिस विभाग में खाली है ! जिसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है ! भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 2 साल से इंतज़ार कर रहे है ! MP Police constable Recruitment 2019 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जायेगा ! वर्तमान में कुल मिलकर पुरे महकमे में 74000 पुलिस बल ही तैनात है | मध्यप्रदेश में पुलिस बल की काफी कमी है | ऐसे में समिति द्वारा 14,000 कांस्टेबल के पदों पर मुहर लग सकती है |
अभी तक इन कारणों से अटकी है भर्ती
विभिन्न कारणों से भर्तियों पर लगाई गयी है ! जिसमे OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना, व्यापम को बंद किया जाना शामिल है ! बता दें कि व्यापम को बंद करना कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल था ! जिसे अभी तक वह बंद नहीं कर पाई है ! 22 जुलाई को गठित समिति ने कानून मंत्री पीसी शर्मा , गृह मंत्री बाला बच्चन और वित्त मंत्री तरुण भगोट शमिल थे, तकनिकी शिक्षा और कौशल विकास के प्रमुख सचिव समिति के सयोंजक थे | इस समिति को एक माह के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी परन्तु रिपोर्ट का अभी कोई पता नहीं है | इस कारण मप्र पुलिस भर्ती को रोक दिया गया है |
इन पदों पर होगी भर्तियां
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2019 MP
MP व्यापम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती 2019
Constebal mp police