भोपाल : अब MP में खुलेगा भर्तियों का दरवाजा, होगी बम्फर भर्तियां

भोपाल |  मध्यप्रदेश में दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से कोई भी भर्ती नहीं हुई है ! मप्र व्यापम कैलेंडर के अनुसार सभी भर्तियां अभी तक हो जाना था ! परन्तु विभिन्न अटकलों के चलते एक भी परीक्षा नहीं हो पाई है ! नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गयी ! अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर भर्तियां निकालने के आदेश दिए है ! जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओ में ख़ुशी की लहर है ! बता दे कि MPPSC 2019 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है |

जल्द जारी होगा मप्र सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन

MP Vyapam New Vacancy Become Soon

मुख्यमंत्री कमलनाथ में जानकारी दी है कि प्रदेश में बम्फर भर्ती की जाएगी ! परन्तु उन्होंने अभी कोई तिथि नहीं बताई है कि इस तिथि को भर्ती की जाएगी ! भर्ती के लिए समय लग सकता है ! परन्तु MPPSC नोटिफिकेशन जारी होने की सुचना से ऐसा लग रहा है कि अन्य भर्ती भी जल्द जारी कर दी जाएगी ! बता दे कि प्रदेश में सभी मुख्य भर्ती  MP Vyapam के माध्यम से की जाती है |

इन पदों पर जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

प्रदेश में लगभग सभी विभागों में पद खाली है परन्तु सबसे अधिक पद पुलिस विभाग में खाली है ! जिसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है ! भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 2 साल से इंतज़ार कर रहे है ! MP Police constable Recruitment 2019 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जायेगा ! वर्तमान में कुल मिलकर पुरे महकमे में 74000 पुलिस बल ही तैनात है | मध्यप्रदेश में पुलिस बल की काफी कमी है | ऐसे में समिति द्वारा 14,000 कांस्टेबल के पदों पर मुहर लग सकती है |

अभी तक इन कारणों से अटकी है भर्ती

विभिन्न कारणों से भर्तियों पर लगाई गयी है ! जिसमे OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना, व्यापम को बंद किया जाना शामिल है ! बता दें कि व्यापम को बंद करना कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल था ! जिसे अभी तक वह बंद नहीं कर पाई है ! 22 जुलाई को गठित समिति ने कानून मंत्री पीसी शर्मा , गृह मंत्री बाला बच्चन और वित्त मंत्री तरुण भगोट शमिल थे, तकनिकी शिक्षा और कौशल विकास के प्रमुख सचिव समिति के सयोंजक थे | इस समिति को एक माह के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी परन्तु रिपोर्ट का अभी कोई पता नहीं है | इस कारण मप्र पुलिस भर्ती को रोक दिया गया है |

इन पदों पर होगी भर्तियां

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 

MP सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2019 MP

MP व्यापम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती 2019

लेखक

Sumit Kumar

नमस्ते! मैं Sumit Kumar हूं। मै आपको यहां नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया sumit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

1 Comment