MP वर्ग 3 भर्ती 2020 : 04 फरवरी तक होंगे आवेदन, अभी आवेदन करें

PEB TET 2020 भोपाल ! मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल के द्वारा पारित नोटिफिकेशन के अनुसार म.प्र. के बेरोजगार युवावो के लिए एक अच्छी जानकारी है ! इस व्यापम नोटिफिकेशन से अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 3) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में परिवर्तन कर, अब इस तिथि को 04 फरवरी 2020 कर दिया गया है ! जो की पहले 25 जनवरी थी ! वही संशोधन 09 फरवरी 2020 तक कर सकते है | हाल में ही मिली खबर के द्वारा MP के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश अनुसार पारित Notification में यह भी स्पष्ट कर दिया है ! कि आवेदक की आयु सम्बंधित जानकारी में जो शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board) को वर्ग-3 की विवरण पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 21 वर्ष जो आवेदकों के लिए बाध्य थी ! अब 18 वर्ष के उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

अब MP शिक्षा विभाग ने इस शर्त से एग्जाम में भाग लेने वाले आवेदक को मुक्त कर दिया है ! अब इस प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में केंडिडेट म.प्र. शिक्षा मण्डल के नियम अनुसार आवेदन कर सकते है ! तथा PEP की वेबसाइट पर आप आयु संबंधित अधिक जानकारी भी  प्राप्त कर सकते है !

आवेदक फॉर्म जमा कर सकते है, 25 जनवरी तक 

PEB TET

PEB TET 2020

सरकारी भर्ती पर शिक्षा के कुछ निमयों में बदलाव

इससे पहले शासन ने प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के लिए निर्धारित आयु 21 वर्ष को हटाने का आदेश म.प्र. के शिक्षा मंत्री जी ने नोटिफिकेशन के द्वारा यह जानकारी भी दे दी है ! तथा इस नोटिफिकेशन में स्कूल मंत्री जी ने यह भी निर्देश दिया है ! कि अब आवेदक 21 वर्ष की इस आयु जो की प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में मान्य थी ! अब इस वर्ष से म.प्र. शिक्षा भर्ती के लिए शिक्षा मण्डल द्वारा ही आवेदक की आयु का चयन भी होगा ! तथा इस पारित नोटिफिकेशन के अनुसार MP के कुछ विद्यार्थियों ने इस सुचना को मानने से इंकार भी कर दिया है !

और म.प्र के माननीय मुख्य मंत्री जी और स्कूल शिक्षा मंत्री जी से पत्र द्वारा यह आग्रह भी किया है ! कि इस प्राथमिक शिक्षा भर्ती के नियमों में बदलाव किया जाये ! फिलाल अभी तो सिर्फ यही जानकारी है, कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते है !

ऑफिसियल नोटिफिकेशन :- Click Here

सिलेबस :- यहां क्लिक करें

MP Police Constable Bharti 2020

MP SI Vacancy 2020

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।