MPBSE 10वीं रिजल्ट 2020 – MPBSE 10th Result 2020

MPBSE 10 वीं रिजल्ट 2020 – हर वर्ष की तरह इस (MP Board 10th Exam 2020) वर्ष भी मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा आयोजित हो चुकी है | जिसके फलस्वरूप प्रदेश के सभी 10th क्लास के स्टूडेंट्स इस परीक्षा के बाद बहुत टाइम के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे है | मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन 2020 के अंतर्गत राज्य के सभी मंडल में परीक्षा पूर्ण रूप से परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है | तथा प्रदेश के 10th के स्टूडेंट्स के लिए नई खुशखबरी है | इस साल प्रदेश सरकार ने करीब लाखों विद्यार्थियों के नतीजे पारित किये है | MPBSE Result 2020 के MP Board 10th Result 2020 का अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पड़ना पड़ेगा | MPBSE 10th Result 2020 की लिंक निचे दी गयी है |

MPBSE 10th Result 2020

"<yoastmark

आपको बता दे, कि इस वर्ष करीब 19 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे | जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल 2020 दसवीं की परीक्षा के सफल नतीजे आने में कुछ विलम्ब हो रहा है |  तथा ताजा जानकारी के अनुसार Board Of Secondary Education Madhya Pradesh द्वारा हॉल ही में जारी किये गए Notification में परीक्षा बोर्ड ने सूचित कर दिया है, कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष MPBSE 10th Result में जो भी विलम्ब हो रहा था | अब वो नहीं होगा, तथा प्रदेश के जो विद्यार्थियों रिजल्ट की राह देख रहे है, अब वह अपना MP बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 आसानी से देख सकते है |

मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड हर वर्ष परीक्षा आयोजित करती है | इस बार दसवीं की परीक्षा 03 मार्च से शुरू हुई, तथा कुछ पेपर के बाद ही मुख्य परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तिथि को आगे बड़ा दिया गया था | जिसके अनुसार प्रदेश में आयोजित इस दसवीं परीक्षा कुछ दिनों के लिए नहीं हुई | अतः इस परीक्षा को कुछ समय के बाद पुनः प्रारंभ कर इस 10th क्लास की परीक्षा को मुख्य तिथि के अनुसार समाप्त की गई | यह परीक्षा कुछ निम्न शिफ्ट में आयोगी हुई | तथा इसका समय सुबह 09 से 12 तक रखा गया था | वही कुछ दिनों की छुट्टी के पश्चात इसके समय में कुछ ज्यादा अंतराल नहीं किया गया |

इस परीक्षा में मुख्य रूप के करीब उन्नीस लाख छात्र एवं छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी | आप परीक्षा के नतीजे WWW.NewGovtVacancy.Com पर चेक कर सकते है | इसके अलावा आप 10th क्लास की परीक्षा के रिजल्ट MP Board Exam की ऑफिसल वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर भी देख सकते है | हमारी इस साइट आ मतलब इस पोस्ट में मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं परीक्षा के सही नतीजे उपलब्ध करना जिसके द्वारा विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचे |

MPBSE 10th रिजल्ट 2020 – पुन: मूल्यांकन

हर साल की तरह इस साल भी MP BSE 10th Result 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद पुन: मूल्यांकन की प्रकिया चलती रहेगी, इस प्रकिया मैं वे छात्र आवेदन करते है जिनको लगता है की हमने तो बहुत ही अच्छे परीक्षा दी है मगर फिर भी बोर्ड एग्जाम वालो ने हमारे मेहनत के अनुसार अंक नहीं दिए तो ऐसे विधार्थी हमेशा की तरह ये फॉर्म का आवेदन करते है पुनर्मूल्यांकन सांसद बोर्ड के लिए उनकी उत्तर पुस्तिका की परिणाम MPBSE 2020 माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के परिणाम को पुनः चेक और पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के परिणाम घोषणा के बाद के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगी। उम्मीदवार के प्रत्येक उत्तर पुस्तिका की जाँच के लिए आवेदन का शुल्क देना होगा जो शुल्क मप्र बोर्ड वाले निर्धारित करते है।

MPBSE 10 वीं रिजल्ट 2020 की जांच कहां करें ?

MP बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने MPBSE 10th Class Result 2020 की आधिकारिक घोषणा के बाद, MP परीक्षा विभाग को स्कोरकार्ड MP Board Of Secondary Education की आधिकारिक वेबसाइट यानी mpresults.nic.in पर उपलब्ध हो जायेगा । मप्र बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 आप निचे दी गयी लिंक से देख सकते है ! यह हमेशा देखा जाता है कि बोर्ड परीक्षा मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट Result के दिन तकनीकी त्रुटियों को दिखाती है, क्योंकि कई विद्यार्थी एक ही समय में साइट पर आते हैं। यदि इस वर्ष ऐसी परेशानी आती है, तो हम MPBSE 10th Student से अनुरोध करते हैं, कि प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाने के लिए इंतज़ार करें । कुछ घंटो बाद वेबसाइट के नार्मल हो जाने के बाद एमपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 देंखे !

अपने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल, म.प्र. 10 वीं रिजल्ट 2020 की जांच करने के लिए इंतजार कर रहे, छात्रों को परिणामों के लिए तेज और आसान पहुंच के लिए अपने सभी आवश्यक विवरणों को संभाल कर रखना चाहिए। हम छात्रों की ओर से MP परीक्षा विभाग ने कक्षा 10 के रिजल्ट की जाँच की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाने का प्रयास करते हैं।

The Result of Madhya Pradesh Board Of Secondary Education class 10th Result 2020 will be published online in the month of may 2020 and contact of MPBSE 10th Result 2020. Students who have appeared the in the MPBSE exam result are requested can check the result easyly through – NewGovtVacancy.com for the latest update of MPBSE Class 10th Result 2020.

How to Check MPBSE 10th Result 2020

  • मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या  mpresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर  MPBSE 10th Result 2020 पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करने के लिए रोल नंबर व अन्य डिटेल्स को सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
Important Links
MPBSE 10th Result 2020 Click Here (Available Soon)
 MPBSE 10th Merit List 2020 Click Here 
 MP Board 12th Result 2020 Click Here
MP BSE 12th Merit List 2020 Click Here
MP Govt Jobs Click Here
Rojgar Alert Click Here

एमपी बीएसई 10वीं रिजल्ट  की जांच के बाद क्या करें ?

विद्यार्थियों को अपने MPBSE 10th Result 2020 की सफलतापूर्वक जांच करने के बाद, अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहिए जिसमे आपके मार्क्स होते है ! और भविष्य के लिए उसी की कुछ हार्ड प्रतियां रखनी चाहिए। यह  MP BSE 10th Result Hard Copy कॉलेज में एडमिशन के समय आपको काम आएगी ! MPBSE 10th Result 2020  प्रिंटआउट को कई कॉलेजों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में एक अनंतिम परिणाम के रूप में स्वीकार किया जाता है जब तक कि छात्र सत्यापन के लिए मूल प्रतियां प्रस्तुत नहीं करते हैं। हालांकि, विद्यार्थियों को अपने स्कूलों से MPBSE 10th Result द्वारा जारी किए गए मूल अंकपत्रों को प्रस्तुत करना होगा, क्योंकि उन्हें उच्च अध्ययन के लिए प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करना आवश्यक है ।

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।