मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड में भर्तियाँ – MPMKVVCL Assistant Engineer Recruitment 2018 Apply Online

MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitment 2018 (Madhya Pradesh Madhya Kchetra Vidyut Vitran Company Limited ) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल ने ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के 973 पदों के  लिए  भर्ती ( MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitment 2018 ) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है  भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 31 अक्टुम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

MPMKVVCL trade apprentice Recruitment

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitment 2018-19

विभाग का नाम (Name Of Department) – मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल (MPMKVVCL Bhopal Vacancy)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- इस MPMKVVCL Vacancy 2018 में10 वीं पास + आईटीआई अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है  , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts)-  973 पद

पद का नाम (Name Of Posts) – ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Application Start Date)- 06 अक्टुम्बर 2018

आवेदन करने की अंतिम  तिथि (End Date) – 31 अक्टुम्बर 2018

यही भी जाने :- MP  संविदा शिक्षक भर्ती 2018 

आयु सीमा (Age Limits) – कैंडिडेट की आयु दिनांक 01 जनवरी 2018 के अनुसार 18  से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-  इस MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitment 2018 के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा।

आवदेन कैसे करे (How to Apply)- इस  पोस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |

डाउनलोड ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट  क्लिक करें
MP Police Recruitment 2018 क्लिक करें
RRB ALP Result 2018 क्लिक करें

महत्वपूर्ण नोटिस- MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitiment 2018 आवेदन से जुड़ी  सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती ( MPMKVVCL Trade Apprentice Recruitment 2018 ) के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |
फेसबुक पर जानकारी के लिए LIKE करें 

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

4 Comments