MP ऑनलाइन के माध्यम से होगी संविदा शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट

भोपाल | मध्यप्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने वर्ग 1 तथा वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है ! मप्र व्यापम द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने भर्ती की तैयारी शुरू क्र दी है ! MP संविदा शिक्षक की भर्ती काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से करवाई जायेगी ! हालांकि वर्ग 1 के अंग्रेजी परीक्षा के कुछ विद्यार्थियों द्वारा कोर्ट में मामला देने के बाद इसके रोक लगा दी गयी है |

सूत्रों के अनुसार MPonline वर्ग 1 के अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य विषय के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है ! लोक शिक्षण संचालनालय विभाग  अधिकारियो के अनुसार वर्ग 1 (उच्च माध्यमिक) खाली 17,220 पदों पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कॉउंसलिंग कराई जाएगी ! जबकि वर्ग 2 (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ) संभाग स्तर पर ज्वाइन डायरेक्टर के माध्यम से होगी |

MP ऑनलाइन के माध्यम से होगी शिक्षक भर्ती की आगे की प्रक्रिया

mponline ke madhyam se hogi samvida shikshak ki counseling

26 अक्टूबर को जारी हुआ था वर्ग 2 का रिजल्ट

ज्ञात हो कि पीईबी ने 26 अक्टूबर 2019 को वर्ग 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है ! इससे पहले वह वर्ग 1  जारी कर चूका है ! मप्र  व्यापम ने यह पात्रता परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में खाली पढ़े पदों पर शिक्षकों को भर्ती के लिए आयोजित की गयी थी ! इस परीक्षा की मेरिट सूचि के आधार पर 12,374 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी |

MP संविदा शिक्षक varg 1 कट ऑफ 2019

MP संविदा शिक्षक varg 2 कट ऑफ 2019

मप्र व्यापम ने वर्ग एक के सभी 7 विषयो (गणित, विज्ञानं, सामाजिक विज्ञानं, हिंदी, संस्कृत, उर्दू) का रिजल्ट जारी कर दिया है ! विद्यार्थियों द्वारा कोर्ट केस लगाए जाने के कारण अंग्रेजी का रिजल्ट रोक दिया गया है |

कब हुई थी परीक्षा ?

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मध्यप्रेश के 17 शहरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 16 फरवरी से 10 मार्च तक कराई गयी थी ! भर्ती में बहुत उम्मीदवार शामिल हुए थे ! इस भर्ती का रिजल्ट परीक्षा ख़त्म होने के करीब 8 महीने बाद घोषित हो सका है ! MP PEB के अधिकारियो के मुताबिक वर्ग 1 के कुल 16 विषयो में से 15 विषयो का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी कर दिया गया था |

यहां से देंखे संविदा शिक्षक वर्ग 1 तथा वर्ग 2 का रिजल्ट

MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट – यहां क्लिक करें 

MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट – यहां क्लिक करें

कब तक होगी संविदा शिक्षक की काउंसलिंग

मप्र व्यापम द्वारा वर्ग 1 एवं वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित किया जा चूका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार MP Samvida Shikshak Varg 2 Merit list 2019 का इंतज़ार कर रहे है ! विभिन्न कारणों के कारण अभी काउंसलिंग नहीं पर रोक लगा दी गयी है ! एक कारण यह भी है कि अभी अभी वर्ग 1 के अंग्रेजी विषय कर परिणाम आना बाकि है ! इसके पश्चात मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।