भोपाल | मध्यप्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने वर्ग 1 तथा वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है ! मप्र व्यापम द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने भर्ती की तैयारी शुरू क्र दी है ! MP संविदा शिक्षक की भर्ती काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से करवाई जायेगी ! हालांकि वर्ग 1 के अंग्रेजी परीक्षा के कुछ विद्यार्थियों द्वारा कोर्ट में मामला देने के बाद इसके रोक लगा दी गयी है |
सूत्रों के अनुसार MPonline वर्ग 1 के अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य विषय के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है ! लोक शिक्षण संचालनालय विभाग अधिकारियो के अनुसार वर्ग 1 (उच्च माध्यमिक) खाली 17,220 पदों पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कॉउंसलिंग कराई जाएगी ! जबकि वर्ग 2 (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ) संभाग स्तर पर ज्वाइन डायरेक्टर के माध्यम से होगी |
MP ऑनलाइन के माध्यम से होगी शिक्षक भर्ती की आगे की प्रक्रिया
26 अक्टूबर को जारी हुआ था वर्ग 2 का रिजल्ट
ज्ञात हो कि पीईबी ने 26 अक्टूबर 2019 को वर्ग 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है ! इससे पहले वह वर्ग 1 जारी कर चूका है ! मप्र व्यापम ने यह पात्रता परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में खाली पढ़े पदों पर शिक्षकों को भर्ती के लिए आयोजित की गयी थी ! इस परीक्षा की मेरिट सूचि के आधार पर 12,374 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी |
MP संविदा शिक्षक varg 1 कट ऑफ 2019
MP संविदा शिक्षक varg 2 कट ऑफ 2019
मप्र व्यापम ने वर्ग एक के सभी 7 विषयो (गणित, विज्ञानं, सामाजिक विज्ञानं, हिंदी, संस्कृत, उर्दू) का रिजल्ट जारी कर दिया है ! विद्यार्थियों द्वारा कोर्ट केस लगाए जाने के कारण अंग्रेजी का रिजल्ट रोक दिया गया है |
कब हुई थी परीक्षा ?
प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मध्यप्रेश के 17 शहरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 16 फरवरी से 10 मार्च तक कराई गयी थी ! भर्ती में बहुत उम्मीदवार शामिल हुए थे ! इस भर्ती का रिजल्ट परीक्षा ख़त्म होने के करीब 8 महीने बाद घोषित हो सका है ! MP PEB के अधिकारियो के मुताबिक वर्ग 1 के कुल 16 विषयो में से 15 विषयो का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी कर दिया गया था |
यहां से देंखे संविदा शिक्षक वर्ग 1 तथा वर्ग 2 का रिजल्ट
MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट – यहां क्लिक करें
MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट – यहां क्लिक करें
कब तक होगी संविदा शिक्षक की काउंसलिंग
मप्र व्यापम द्वारा वर्ग 1 एवं वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित किया जा चूका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार MP Samvida Shikshak Varg 2 Merit list 2019 का इंतज़ार कर रहे है ! विभिन्न कारणों के कारण अभी काउंसलिंग नहीं पर रोक लगा दी गयी है ! एक कारण यह भी है कि अभी अभी वर्ग 1 के अंग्रेजी विषय कर परिणाम आना बाकि है ! इसके पश्चात मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी