मप्र लोक सेवा आयोग की फीस में यह हुआ बदलाव, सभी को होगा फायदा

इंदौर | मप्र लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा 2019 का विज्ञापन क्रमांक 03/2019 लोक सेवा आयोग द्वारा 14 नवंबर 2019 को आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी किया गया था ! इस नोटिफिकेशन में फीस बढ़ा कर बताई गयी थी ! जिसका छात्रों में विरोध किया और सोशल मीडिया पर भी आयोग और वर्तमान मप्र सरकार को कोसा ! परिणाम स्वरूप मध्यम्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियो में परामर्श कर फीस को कम कर दिया गया है !

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने Tweet कर फीस कर करने का दिया था आश्वासन

MPPSC Exam fees changed

प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने Tweet कर सुचना दी थी कि प्रदेश के उम्मीदवारों के साथ यह धोखा है ! लोक सेवा आयोग से फीस काम करने के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी ! नतीजा यह हुआ कि अगले ही दिन MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया कि मप्र के मूल निवासी SC, ST, OBC एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 250/- और अनारक्षित एवं दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए फीस 500/- रूपये है |

14 नवंबर को जारी नोटिफिकेशन में यह थी फीस

मध्यप्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन एवं परीक्षा फीस 750/- रूपये तय की गयी है ! अनारक्षित एवं दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 1500/- रूपये फीस देना होगा ! दोनों सेवाओं के लिए आरक्षित वर्ग के लिए 1000/- एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 2000/- रूपये फीस तय की गयी है |

नये नोटिफिकेशन के अनुसार यह है फीस

राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा में आयोग द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है | उपरोक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 नवंबर 2019 से 09 दिसंबर 2019 तक www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com, www.mppscdemp.com पर जमा कर सकते है ! उक्त परीक्षा में आवेदन तथा परीक्षा निम्नानुसार संसोधित किया गया है |

मध्यप्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC एवं दिव्यांग श्रेणी –  250/- रूपये

अनारक्षित एवं दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए फीस – 500/- रूपये

MPPSC ऑफिसियल नोटिफिकेशन : यहां क्लिक करें

MPPSC सिलेबस :- यहां क्लिक करें

मप्र PSC पाठ्यक्रम – यहां क्लिक करें

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

1 Comment

  • में 12वी सेकंड डीवीजन है मुझे भतय में या पोस्ट मेन देदे