इंदौर | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है ! राज्य प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत 330 एवं राज्य वन सेवा के लिए कुल 06 पदों के लिए विज्ञापित किये गए है ! इन दोनों परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है ! इन दोनों परीक्षा के लिए आवेदक एक ही कॉमन परीक्षा दे सकते है ! बता दे कि MPPSC ने इस बार फीस में बढोतरी की है ! जिससे बेरोजगार युवाओ पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है |
सामान्य वर्ग को 1500 एवं आरक्षित वर्ग को देने होंगे 750 रूपये
मप्र के मूल निवासी SC, ST, OBC एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन एवं परीक्षा फीस 750/- रूपये तय की गयी है यह पहले 250/- रूपये थी ! अनारक्षित एवं दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 1500/- रूपये फीस देना होगा | दोनों सेवाओं के लिए आरक्षित वर्ग के लिए 1000/- एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 2000/- रूपये फीस तय की गयी है |
MPPSC ऑफिसियल नोटिफिकेशन : यहां क्लिक करें
MPPSC सिलेबस :- यहां क्लिक करें
भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर से 09 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है ! इससे पहले भी आयोग कृषि विभाग में सहायक संचालक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चूका है ! भर्ती प्रक्रिया जारी है ! इसकी फीस 1200 रूपये से बढाकर 2500 रूपये की गयी है |
कहा कितने पद है खाली
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष – 27 पद
सहायक संचालक, खाद्य /जिला सिविल आपूर्ति अधिकारी – 02 पद
राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक – 22 पद
सहायक संचालक, जनसम्पर्क – 11 पद
लेखा अधिकारी / सहायक संचालक – 24 पद
सहायक संचालक, स्थानीय निधि संप परीक्षा – 06 पद
सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा – 60 पद
नायब तहसीलदार – 71 पद
सहायक संचालक (संवर्ग) सामाजिक कल्याण – 19 पद
मप्र अधीनस्थ लेखा सेवा – 88 पद
राज्य वन सेवा के अंतर्गत भर्तियां
सहायक वन रक्षक – 06 पद
हाई कोर्ट में विचाराधीन है प्रकरण
इस बार MPPSC के नए नियमो के आधार पर पदों का बटवारा किया है ! इसमें OBC के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित किये गए है ! इनको मिलकर प्रदेश में कुल आरक्षण 73 प्रतिशत पहुंच गया है ! मप्र लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया है ! परन्तु आरक्षण में बढ़ोतरी होने का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है |