MPPSC FSO Syllabus 2023 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने MP खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिलेबस 2023 (MPPSC FSO Syllabus 2023) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! MP PSC ने Food Safety Officer Syllabus 2023 जारी कर दिया है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार मप्र लोक सेवा आयोग सिलेबस 2023 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ! साथ ही आप निचे दी गयी लिंक से भी MPPSC FSO Exam Pattern 2023 डाउनलोड कर सकते है !
MPPSC FSO Syllabus 2023
MPPSC FSO Syllabus 2023
इस पोस्ट में MPPSC Syllabus 2023 के बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है | मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग सिलेबस 2023 के बारे में जाने तथा इस आधार पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 की तैयारी कर लें | अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो MPPSC Syllabus 2023 के बारे में जरूर जान ले |
MPPSC FSO सिलेबस 2023 पीडीएफ डाउनलोड – MPPSC FSO TET परीक्षा पैटर्न : क्या आप MPPSC FSO 2023 सिलेबस खोज रहे है? इस पोस्ट में आप MPPSC FSO पाठ्यक्रम, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 चयन प्रक्रिया और MPPSC FSO परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार MPPSC FSO परीक्षा 2023 को पास करना चाहते हैं, उन्हें निश्चित रूप से MPPSC FSO के निम्नलिखित विवरणों का अच्छे से पढ़ना होगा |
MPPSC FSO भर्ती से सम्बंधित जानकारी |
|
आयोग का नाम |
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग |
पद का नाम |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) |
पद संख्या |
113 पद |
आवेदन मोड |
ऑनलाइन |
सैलरी |
35400–1,12,400 रूपये प्रतिमाह |
चयन प्रक्रिया |
ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू |
केटेगरी |
|
नौकरी करने का स्थान |
|
ऑफिसियल वेबसाइट |
mppsc.nic.in |
MPPSC खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2023 चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरण के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा
एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिलेबस 2023
- परीक्षा में 150 अंक का प्रश्न पत्र होगा ! तथा परीक्षा की अवधि 03 घंटे रहेगी |
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है ! गलत उत्तर का ऋणात्मक अंक काटा जायेगा |
- MPPSC FSO Syllabus 2023 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे ! जिनके चार विकल्प रहेंगे ! एक विकल्प सही रहेगा |
MPPSC FSO Exam Pattern 2023
MP लोक सेवा आयोग वस्तुनिष्ट प्रश्नो पर आधारित होगी प्रश्न पत्र 150 अंक का होगा | MP खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिलेबस 2023 में सभी विषयो की तैयारी आ निचे दिए गए विषयों के आधार पर करें | MP PSC के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर रहेंगे , जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग की जाएगी | आप अच्छे से पढाई कर के यह परीक्षा आसानी से पास हो सकते है |
MPPSC FSO Syllabus 2023 Exam Pattern UNIT-I
- थर्मो रसायन (Thermo chemistry)
- रासायनिक बंधन और बल, पीएच और बफर की अवधारणा (Chemical bonds and forces, concept of pH and buffer)
- रासायनिक गतिकी (chemical kinetics)
- कोलाइड्स और निलंबन (colloids and suspension)
- सजातीय और विषम कटैलिसीस (homogeneous and heterogeneous catalysis)
- भूतल रसायन विज्ञान-सोखना (Surface chemistry-adsorption)
- रासायनिक संतुलन (Chemical equilibrium)
- अलिफैटिक और एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन-सुगन्धितता की अवधारणा (Aliphatic and Aromatic hydrocarbons-concept of aromaticity)
- एल्डीहाइड (aldehydes)
- कीटोन (ketones)
- शराब की तैयारी और रासायनिक गुणों के तरीके (methods of preparation and chemical properties of alcohols)
- फिनोल (phenols)
- सतह तनाव (surface tension)
- तरल गुण (liquid-properties)
- कार्बोक्जिलिक एसिड (carboxylic acids)
- नाइट्रो यौगिक और अमाइन (nitro compounds and amines)
- गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण (qualitative and quantitative analysis)
- समाधान-एकाग्रता शब्द (Solutions-concentration terms)
- इत्यादि
MPPSC Food Safety Officer Syllabus UNIT-II
- भोजन से जुड़े सूक्ष्म जीवों के प्रकार (Types of micro organism associated with food)
- उनकी आकृति विज्ञान और संरचना (their morphology and structure)
- उनके विकास को प्रभावित करने वाले कारक (factors affecting their growth)
- सूक्ष्मजीवविज्ञानी मानक (microbiological standards)
- बीयरविन और पारंपरिक भारतीय खाद्य पदार्थ (beerwine and traditional Indian foods)
- सोया का सालन (soya sauce)
- भोजन में सूक्ष्म जीव के स्रोत (sources of micro organism in food)
- किण्वन-परिभाषा और प्रकार (fermentation-definition and types)
- खाद्य किण्वन में प्रयुक्त सूक्ष्म जीव (micro organisms used in food fermentation)
- डेयरी किण्वन (dairy fermentation)
- किण्वित खाद्य पदार्थ-प्रकार (fermented foods-types)
- खट्टी गोभी (sauerkraut)
- सिरका के लिए निर्माण के तरीके (methods of manufacture for vinegar)
- इत्यादि
Madhya Pradesh Public Service Commission FSO UNIT-III
- जैव अणु-कार्बोहाइड्रेट (Bio molecules -carbohydrates)
- प्रोटीन (proteins)
- लिपिड और न्यूक्लिक एसिड उनके वर्गीकरण (lipids and nucleic acids,their classification)
- एंजाइम-वर्गीकरण, कैनेटीक्स, एंजाइम गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले कारक, खाद्य प्रसंस्करण के दौरान उपयोग किए जाने वाले एंजाइम, अंतर्जात एंजाइम द्वारा भोजन का संशोधन (Enzymes-classification, kinetics, factors controlling enzyme activities, enzymes used during food processing, modification of food by endogenous enzymes)
- विटामिन और उनके प्रकार।(Vitamins and their types)
- मानव शरीर में खनिज-महत्वपूर्ण खनिज और उनके कार्य। (Minerals-important minerals and their functions in human body)
- संयंत्र अल्कलॉइड और उनके उपयोग।(Plant alkaloids and their uses)
- पशु और पौधों के विष। (Animal and plant toxins)
- विषाक्त पदार्थ और उनके चयापचय-कीटनाशक (Toxic substances and their metabolism-pesticides)
- धातु (metals)
- खाद्य योजक (food additives)
- आदि
PSC MP FSO Syllabus 2023 UNIT-IV
- आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधों और जानवरों
- पौधे और पशु ऊतक संस्कृति और इसके अनुप्रयोग
- जीएम-फसलों और उनके उत्पादों का महत्व
- पर्यावरण जैव-प्रौद्योगिकी
- प्रदूषक
- जैव-रासायनिक और माइक्रोबियल बायोरेमेडिएशन सांख्यिकीय विश्लेषण- माध्य, मोड, मानक विचलन
- प्रतिगमन और सह-संबंध टी-परीक्षण
- विचरण
- ची-वर्ग परीक्षण
MPPSC Food Safety Officer Syllabus 2023 UNIT-V
- पशुधन उत्पादों का परिचय (Introduction to livestock products)
- दूध उत्पादन और दूध की गुणवत्ता (Milk production and quality of milk)
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पशुधन का महत्व (Importance of Livestock in Economy of Rajasthan)
- पशुधन और कुक्कुट उत्पादन के मूल तत्व कृत्रिम गर्भाधान और गर्भवती पशु प्रबंधन (Fundamentals of Livestock and Poultry Production. Artificial insemination and Pregnant animal management)
- प्रयोगशाला निदान (Laboratory diagnostics)
- पशुधन और उनके प्रबंधन के महत्वपूर्ण रोग (Important diseases of livestock and their management)
- दूध और दूध उत्पादों की वर्तमान स्थिति (Present status of Milk and Milk products)
- दूध प्रसंस्करण और पैकेजिंग (Milk processing and packaging)
- डेयरी उपकरण और उपयोगिताओं (Dairy equipments and utilities)
- इत्यादि
Important Link
MPPSC FSO Syllabus 2023 | Click Here |
MPPSC FSO Recruitment 2023 | Click Here |
MPPSC FSO Admit Card 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |
MPPSC Food Safety Officer Syllabus 2023
अधिक जानकारी के लिए NewGovtVacancy.com पर विजिट करते रहे | MP खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संपूर्ण जानकारी यहां दी गयी है | इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है |
Frequently Asked Questions
MPPSC FSO परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?
MPPSC FSO परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
मैं एमपीपीएससी एफएसओ पाठ्यक्रम 2023 पीडीएफ कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
New Govt Vacancy के अंत में दिए गए लिंक से मप्र लोक सेवा आयोगखाद्य सुरक्षा अधिकारी सिलेबस 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।