MPPSC Result Final Date 2018
MPPSC Result 2018 : Check MPPSC SSE Pre Exam Result 2018 Check MPPSC SSE Result 2018 Cutoff Merit List Of PSC MP.
Madhyapradesh Public Service Commission State Service Examination 2018 undertaken by state goverment of madhya pradesh MPPSC CUT OFF 2018.
Approx 2.90 lakh Candidates Apply Online For State Service Examination 2018 exam on 18/02/2018 Get Here MPPSC Result 2018 Huge number of candidate Wait for mppsc result.
MPPSC Pre Exam cut off marks result 2018
MPPSC SSE Result 2018 : Madhya Pradesh Public Service Commission Is also known as MPPSC has delcared MPPSC Result 2018. and check mppsc notificaton and MPPSC Release the Result Of MPPSC SSE Vacancy result 2018. Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) release th result of MPPSC State Service Examination in three stage i.e. Prelims exam result , main exam result and interview/final result. MPPSC SSE State service prelims examination has conducted on 18/02/2018, MPPSC SSE Resuld declared first the the main exam will be held on next two week.
MPPSC State service examination Result 2018
Candidate will be check the MPPSC State Service exam result 2018 through official website or from the direct link of provided below the result of mppsc sse main exam 2018 will be declare after the conduction of exam.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती रिजल्ट 2018
MPPSC SSE exam 2018 जो कि 18 फरवरी 2018 को संपन्न हुई है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चार से पांच सप्ताह में MPPSC SSE रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। परन्तु mppsc answer sheet में पांच प्रश्नों के उत्तर गलत होने के कारण हाई कोर्ट में रिजल्ट पर रोक लगा दी है। तथा हाई कोर्ट ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को निर्धारित की गयी है। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने लोक सेवा आयोग की कथित गड़बड़ियों के चलते प्रारंभिक परीक्षाओ के रिजल्ट पर रोक लगा दी है।
यह है मामला …..
संदीप सिंह और दो अन्य की और से दायर याचिका में कहा गया है कि MPPSC SSE Pre Exam 2018 का पेपर जो कि 18 फरवरी 2018 को हुआ था। जिसमे दो लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा के तीन दिन बाद MPPSC ने आंसरशीट जारी कर उत्तर के सम्बन्ध में आपत्तियां आमंत्रित की थी आपत्ति दर्ज करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था आपत्ति दर्ज करने के बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 12 मार्च 2018 को दूसरी मॉडल आंसरशीट जारी की।
याचिकाकर्ताओ का कहना है कि मॉडल अंसवेरशीट (Answer Sheet) में में पॉँच प्रश्न ऐसे है जिनके चारो उत्तर गलत है या फिर एक से अधिक उत्तर सही है। इन आधारों के साथ हाई कोर्ट में याचिका लगाई गयी है। कि MPPSC Answer Key 2018 k जांच विशेषज्ञों की टीम गठित की जाये। जिससे Result Declared करने में कोई गड़बड़ी न हो। साथ ही उन प्रश्नो को अलग किया जाये जिनके या तो चारो उत्तर गलत उत्तर सही है। MPPSC Cutoff 2018 देखने के लिए यहां क्लिक करें
MPPSC State Service Exam 2018 – Cut off
MPPSC SSE state service exam 2018 cutoff will be declared after the delcare the Prelim exam. mppsc sse exam 2018 will be held on 18 february 2018. after the cutoff list will be declared. candidate will be able to check the MPPSC result and Cutoff 2018.
MPPSC Pre Examination : Paper I And paper II conducted on same Date 18/02/2018 and Selected Candidate on the based on I/II Paper. MPPSC Prelims 2018 cutoff will be publice on the official website www.mppsc.nic.in.
About this Notificatioin:-
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती (New Govt. Vacancy) निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें !
आयु – 01.01.2018 को मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए – 21 से 28 वर्ष कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !
पद का नाम – विभिन्न पद
सैलरी – 15600/- से 39100/- + 5400/4200/2800/- GRADE PEY
चयन प्रक्रिया – इस नौकरी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मैंन एग्जाम ,फिसिकल टेस्ट ,मेडिकल टेस्ट तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 12/12/2017
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08/01/2018
आवेदन में संशोधन करने की तिथि – 23/12/2017- 10/01/2017 (प्रति सुधार 50/- चार्ज लगेगा)
आवदेन कैसे करे – आप ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! सभी आवश्यक जानकारी भरे तथा उपलब्ध माध्यमों से फीस भरें।
# ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
# एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
# answer key डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
# MPPSC Cutoff देखने के लिए यहां क्लिक करें
# MPPSC रिजल्ट डाउनलोड करने के लीये यहां क्लिक करें
# अपने मोबाइल पर रोजगार की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड एप्प (Android App ) जरूर डाउनलोड करें
महत्वपूर्ण नोटिस – MPPSC आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
यह भी जाने →
➤मध्यप्रदेश पटवारी रिजल्ट 2018 – Patwari Result
➤ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट – India Postal Circle Result 2018
➤रोजगार समाचार इस सप्ताह का – जरूर देखे , क्लिक कर जाने पूरी जानकारी