‘बुलबुल’ तूफान से तबाही; अगले 7 घंटो में तेज बारिश होने का अनुमान

भुवनेश्वर | चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का प्रभाव अगले 6-7 में बढ़ने के आशंका जताई जा रही है ! पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के अनुमान लगाया जा रहा है  ! विज्ञानिको के अनुसार तटीय क्षेत्र से टकराने के कारण इसका प्रभाव ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के कुछ जिले काफी प्रभाभित है ! सरकार द्वारा पहले से हे इसके लिए तैयारी कर ली है ! भारतीय मोसम विज्ञानं के अनुसार फ़िलहाल 2:30 बजे से चक्रवात का दवाव सुंदरवन नेशनल पार्क से 12 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की और पश्चिम परगना होते हुए उत्तर-पूर्व में बांग्लादेश की और बढ़ने की संभवना है  ! बुलबुल’ तूफान का केंद्र लगभग 230 किलोमीटर की दुरी पर दक्षिण पश्चिम में सागर द्वीप, 370 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में खेपुपारा और 130 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण के पारादीप में स्थित है |

थमा नहीं  है “बुलबुल ” तोफान

बंगाल के खाड़ी में उठा बुलबुल तूफान

बंगाल के खाड़ी में उठा बुलबुल तूफान

ओडिशा के कई हिस्सों में चक्रवात के करना पेड़ो तथा फसलों को नुकसान पहुचा ! राहत एवं बचाव टीम लोगो के मदद के लिए तैयार है ! स्थिती को देखते हुए ओडिशा सरकार ने ज्यादा प्रभावित इलाको से लोगो को पहले ही सुरक्षित जगहों तक ले जाया गया है ! वही ऐसा ही स्तिथि पश्चिम बंगाल में है ! राज्य सरकार ने प्रभवित होने वाले इलाको में हाई अलर्ट में रखा है ! ‘बुलबुल’ तूफान से अबतक 2 लोगो की लोगो की मोत होने खबर सामने आई है |

रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

रक्षा मंत्रालय ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है ! कि नौसेना पूरी तरह तैयार है और राहत संग्रही के साथ बंगाल की और बाद रही है ! नौसेना बचाओ कार्य  चक्रवात पर करीब से नजर बनाई हुए है |

वही ख़राब मौसम और कम रौशनी के कारण कई विमानों को रद्द भी किया गया ! इंडिगो एयरलाइन्स ने शनिवार को अपने 11 विमाओ को कोलकत्ता से रांची, दिल्ली, पुणे, पटना तथा मुंबई जाने वाली विमला को रद्द कर दिया |

पश्चिम बंगाल में इसका ज्यादा प्रभाव  अनुमान लगया जा रहा है ! इस तूफान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगो से अपील करते हुए कहा की लोग परेशान न हो तूफान से निपटने के लिए प्रशासन हर सम्भव प्रयाश कर रही है | पश्चिम बंगाल में पहले से ही स्कूल, कॉलेज तथा आंगनबाड़ी जैसे सरकारी संस्था को बंद कर दिया गया है |

थमा नहीं वकील-पुलिस विवाद, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली पुलिस का वकीलों के विरुद्ध प्रदर्शन जारी वीडियो वायरल : दिल्ली न्यूज़

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।