अगले हफ्ते तक बन सकता है महाराष्ट्र में सरकार, शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी में हुआ समझौता

महाराष्ट्र | महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से सरकार बनाने के लिए सभी पार्टियों को काफी मस्कत करना पड़ रहा था ! चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल न होने से राज्य में सरकार नहीं बन पाया ! बीजेपी सरकार बनाने या समर्थन देने से पहले ही किनारा कर लिया है ! जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्य में राष्ट्पति शासन लागु कर दिया जायेगा |

अगले हफ्ते तक बन सकता है महाराष्ट्र में सरकार

shivsena connress

परन्तु इसी बिच महाराष्ट्र के सरकार के लिए शिवसेना अन्य दलों के साथ सरकार बनने के लिए समर्थन जुटाने के कोशिश में लगे ! अब सूत्रों के माने तो जल्द ही महारष्ट्र में सरकार बन सकती है ! लगभग तय मन जा रहा कि अगले हफ्ते तह महाराष्ट्र में नए सरकार का गठन हो सकता है |

महाराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार 

महाराष्ट्र में बीजेपी का समर्थन न मिलने बाद शिवसेना ने राज्य के अन्य दलों के साथ जिसे कांग्रेस एवं एनसीपी जैसे पार्टियों के साथ सरकार बनाने का फैसला किया ! जिसके बाद सभी पार्टियों के बिच बातचीत शुरू हुआ ! एनसीपी नेता शरद पवार के नेतत्व सरकार बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया ! शरद पवार ने कहा सरकार बनने की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगा ! उन्होंने कहा सरकार तीनो पार्टियों के सहमति से बनेगी और पांच साल तक चलेगी !

शरद पवार ने कहा तीनो पार्टियों के बैठक में यह फैसला लिया गया है कि शिवसेना तथा एनसीपी के ढाई- ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे वही मंत्रियो में शिवसेना तथा एनसीपी दोनों पार्टियों के 14- 14 नेताओ को शामिल किया जायेगा ! जबकि कांग्रेस के 12 नेताओ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा ! इसी के साथ कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष पद को भी देने का बात कही |

लेखक

Sumit Kumar

नमस्ते! मैं Sumit Kumar हूं। मै आपको यहां नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया sumit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।