प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहली क़िस्त पूर्व में ही जमा कर दी गयी है ! सरकार द्वारा जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा कर दी गयी है ! PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत दूसरी क़िस्त में 500 रूपये Jan Dhan Bank Account में डाले गए है ! लाभार्थी अपने बैंक खाते को ऑनलाइन भी चेक कर सकते है ! जनधन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गयी है | PM जन धन खाते में दूसरी किश्त 4,5,6,8 और 11 मई को डाली जाएगी |
अगर आपका बैंक खाता भी जनधन योजना के तहत खोला गया है तो आप एक क्लिक से PM जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा हुई है या नहीं | इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा ! सभी बैंको के मिस्ड कॉल नंबर अलग – अलग है ! जिनकी लिंक निचे दी गयी है |कोरोनावायरस महामारी के कारण से मोदी सरकार से महिला जन धन खातों में अप्रैल से महीनो तक हर महीने 500-500 रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी |Jan Dhan Khata Bank Balance Check करने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है ! इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको कॉल करना होगा |
जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PM
वित्त मंत्रालय ने जन धन खातों में पहली क़िस्त अप्रैल माह में जारी कर दी थी ! इस क़िस्त में 500 रूपये सभी खातों में जमा कर दिए गए थे | इस बार मई में दूसरी क़िस्त जमा की जाएगी ! यह मई माह के दूसरे सप्ताह तक सभी खातों में आ जाएगी | हर लाभार्थी के मन में यही सवाल गूंजता होगा कि जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा कब होगी ? इस पोस्ट में सभी बैंको के मोबाइल नंबर दिए गए है ! जिसके माध्यम से आप Jan Dhan Account Bank Balance Check कर सकते है |इसके बारे जानने के इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
पीएम जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा कब जमा होगी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से यह राशि गरीबो के खाते में जमा की जा रही है | भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार यह राशि डालना शुरू कर दी गयी है ! मई माह के दूसरे सप्ताह तक सभी महिलाओ के खाते में राशि जमा हो जाएगी |
जन धन खातों में दूसरी क़िस्त जमा हुई की नहीं, ऐसे देंखे
आपका बैंक खाता भी जनधन योजना PMJDY के अंतर्गत है ! तो आपके खाते में भी गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 500 रूपये खाते में जमा कर दिए गए होंगे ! परन्तु लॉकडाउन की वजह से बैंक नहीं जा पाएंगे ! ऐसे में निचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर आपके काम आ सकते है ! आपको यह जानना है कि आपके खाते में जनधन खाते की क़िस्त जमा हुई हैं या नहीं और वर्तमान में आपके खाते में कितने पैसे हैं तो आप एक मिस्ड कॉल से ही यह पता कर सकते हैं। हम यहां आपको इन लगभग सभी बैंकों के मिस्ड कॉल नंबर दे रहे हैं जिनमें जनधन खाते हैं और उनमें पैसे डाले गए हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020
इन नंबर पर दे मिस्ड कॉल
आप State Bank Of India SB, Bank Of Baroda BOB, HDFC Bank, Axis Bank, Punjab National Bank PNB, Indian Bank, Bank of India BOI और ICICI Bank में अपने जनधन खाते की राशि भी सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) – 18004253800 और 1800112211
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) – 8468 00 1111
इंडियन बैंक (Indian Bank) – 180042500000
HDFC बैंक – 18002703333
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 18001802223 या 01202303090
एक्सिस बैंक (Axis Bank) – 18004195959
बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई) – 09015135135