PM Narendra Modi Visit Saudi Arabia :– भारत के PM मोदी जी 29 से 31 अक्टूबर तक सऊदी अरब की यात्रा पर है ! इस दौरान प्रधानमंत्री सऊदी अरब के पब्लिक इन्स्वेस्टमेंट फंड (FII) की ओर से होने वाले तिन दिवसीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ! यह व्हाट इज नेक्स्ट फॉर ग्लोबल बिजनेस की थीम पर आयोजित किया जायेगा ! FII का यह कार्यक्रम सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित किया जा रहा है , यह दुनिया भर से निति निर्माता एवं व्यापारिक प्रतिनिधि आते है !
PM मोदी ने किया सऊदी अरब की दौरा
इस 2 दिन के दौरे के दौरान पीएम मोदी देश में रुपे कार्ड लांच करेंगे ! आपको बता देंगे की विदेश मंत्रालय के आर्थिक मामले के सचिव टीएसी त्रिमूर्ति ने बताया है की जिन अहम् समझोतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे उनमें भारत – सऊदी अरब कूटनीति साझेदारी परिषद् की शुरुवात करनाम, रुपे कार्ड शुरू करने पर समझौता , एवं दोनों देशो की इ प्रवास प्रणाली के बिच समन्वय लाना भी शामिल है !
PM Narendra Modi Visit Saudi Arabia
सऊदी अरब से भारत का काफी पुराना नाता है ! आर्थिक मंदी के चलते पीएम मोदी के इस सऊदी अरब के दौरे को महत्वपूर्ण मन जा रहा है ! रियाद में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा है की विश्व कल्याण के लिए नये रस्ते ढूँढना जरुरी है ! यह पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं किंग सलमान से मुलाकात करेगे !
अहम् समझौते
पीएम मोदी की सऊदी अरब यात्रा पर ग्लोबल मीट में देश में निवेश एवं आर्थिक विकास को गति देने की सम्भावन तलाशेगे ! 2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया था ! कई क्षेत्रो में भारत -सऊदी करार संभव है ,भारत में बड़ा निवेश करने को तैयार है सऊदी अरब !दोनों पक्ष रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढाने पर भी चर्चा करेंगे ! दोनों देशो के बिच पहला सैन्य अभ्यास इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है !
आपको बता देंगे की पब्लिक इन्स्वेस्टमेंट फंड (FII) की शुरुवात सऊदी अरब के रियाद शहर में 2017 में की गई थी , 2019 में इसका तीसरा सत्र है ! जिसमे पीएम मोदी भी शामिल होंगे एवं अपना मुख्य भाषण यही देंगे ! सऊदी अरब की यह यात्रा भारत के के प्रधानमत्री मोदी जी की दूसरी यात्रा है !
जम्मू -कश्मीर के मसले
सीमा पर के आंतकवाद को लेकर भारत एवं सऊदी अरब दोनों की आतंकवाद को लेकर चिंताए हैं ! दोनों देश एक दुसरे को आंतकवाद से निपटने के लिए समझोते कर सकते है ! भारत सऊदी सैन्य अभ्यास साल के अंत में या नये साल की शुरुवात में शुरू किये जा सकते है ! दोनों पक्ष रक्षा एवं सुरक्षा पर भी चर्चा करेंगे !
जम्मू -कश्मीर के मसले एवं निवेश के हिसाब से पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम् माना जा रहा है ! रियाद में पीएम मोदी कई अहम् कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ! इस यात्रा के दौरान तेल और गैस, नवीनीकरण उर्जा एवं नागरिक उड्डयन समेत विभिन्न महवपूर्ण क्षेत्रो में संबंध मजबूत करने के लिए अहम् समझोतों ओअर हस्ताक्षर हो सकते है !