प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2020 – PM Modi Yojana List 2020

PM Modi Yojana List 2020 :  वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी ने जन कल्याण की कई योजनाओं की शुरुआत की है ! इन योजनाओ में गरीब कल्याण को मुख्य बिंदु पर रखा गया है ! PM Modi Yojana के तहत सरकार सभी योजनाओ को गरीबो तक पंहुचा रही है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्षकाल में बच्चो से लेकर बूढ़ो तक के लिए कल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत की है ! आइये इस पोस्ट के माधयम से हम आपको PM Modi Yojana List 2020 की समस्त जानकारी उपलब्ध करवाते है ! हमने ये योजनाए अलग अलग वर्ग में विभाजित की है ! इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2020 की सभी योजनाओ को विस्तृत्व से बताएंगे ! साथ ही उस योजना के लाभ एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे ! इन सभी जानकारियों के साथ ही उस योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध है !

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2020

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट

PM श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है ! इन योजनाओ में महिलाओ के लिए , किसानों के लिए ,गरीब परिवारों के लिए , मध्यम परिवारों के लिए कई प्रकार के लाभ है ! प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2020 की सभी योजनाओ का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगो सशक्त बनाना,आत्मनिर्भर बनाना है ! तथा देश के विभिन्न वगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना के लाभो को प्रदान करना है !  इस पोस्ट में वर्ष 2014 से लेकर 2020 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी ! सभी छोटी और बड़ी सरकारी योजनाओं की सूची हिंदी में दी गयी है ! आप यह पर सभी योजनाओ की जानकारी पड़ क्र उनका लाभ ले सकते है !

PM Yojna List 2020

इस प्रधानमंत्री योजना सूची 2020 में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं की बात करेंगे ! साथ ही उन योजनाओ के लाभ एवं अभी तक लाभान्वित जनसंख्या के बारे में भी बात करेंगे ! हम विभिन्न योजनाओ को अलग अलग वर्गों में बाँट कर सभी योजनाओ की क्रमबद्ध रूप से बात करेंगे !

महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं (PM Modi Women Welfare Schemes List)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने शुरआत से ही महिला सशक्तिकरण के लिए भावी कदम उठाये है ! सरकार हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण पर ही केंद्रित रही है ! सरकार ने महिलाओ को और सशक्तिकरण करने के उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओ के लिए कई प्रकार

  1. मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना
  2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  3. सुकन्या समृद्धि योजना  
  4. प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना
  5. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
  6. स्त्री स्वाभिमान योजना
  7. मिशन इन्द्रधनुष योजना
  8. उज्जला सेनेटरी नैपकिन पहल योजना
  9. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  10. नेशनल बाल स्वछता मिशन
  11. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजना (PM Modi Farmer Welfare Schemes List)

भारत देश हमेशा से ही कृषि प्रधान देश रहा है ! देश में किसान देश की रीढ़ की हड्डी मन जाता है ! इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi Yojana )ने किसान हिट में भी कई योजनाओ की शुरुआत की है ! किसानो के हित की प्रमुख योजनाए –

  1. किसान पेंशन योजना
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. वरुण मित्र योजना
  4. कुसुम योजना
  5. जैविक खेती पोर्टल
  6. किसान मनधन योजना 
  7. गोबर धन योजना
  8. सौर सुजाला योजना
  9. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  10. किसान विकास पत्र योजना
  11. ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
  12. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  13. किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
  14. प्रधानमंत्री जैव ईंधन योजना
  15. PM किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

शिक्षा के लिए बनाई गई योजना  (PM Modi Education Care Schemes)

शिक्षा देश के भविष्य बच्चो के जीवन का आधार होता है ! देश में राजनीती का आधार भी शिक्षा ही रहा है ! देश में हर बार चुनाव में शिक्षा का मुद्दा रहता है ! एवं इसी आधार पर चुनाव की जय पराजय का निर्णय होता है ! मोदी सरकार ने भी शिक्षा की महत्वपूर्णता को ध्यान में रखते हुए ! शिक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाओ की शुरुआत की है ! सरकार ने शिक्षा की इन योजनाओ में बालिका शिक्षा को भी महत्वता दी है ! वर्त्तमान में देश में शिक्षा सम्बंधित कई योजनाए क्रियान्वित है ! इन योजनाओ में छात्रवृत्ति योजनाए भी है ! शिक्षा से सम्बंधित प्रमुख योजनए –

  1. विद्यालक्ष्मी लोन योजना
  2. विद्यांजलि योजना
  3. PM योजगार योजना 
  4. डिजिटल ग्राम योजना
  5. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
  6. उन्नत भारत अभियान
  7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 
  8. स्वयं प्रभा योजना
  9. अटल इनोवेशन मिशन योजना
  10. PM बेरोजगार भत्ता योजना 

वृद्धजनों के लिए चलाई गई पेंशन योजनाएं ( Pradhan Mantri Pension Schemes )

  1. अटल पेंशन योजना
  2. सामाजिक अधिकारिता शिविर योजना
  3. वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit योजना
  4. वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना
  5. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  6. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  7. PM गरीब कल्याण योजना 
  8. पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना 

PM स्वास्थ्य योजनाएं (PM Healthcare Schemes )

वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाओ में काफी सुधार हुआ है ! केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सम्बंधित कई योजनओं की शुरुआत की है ! इन सभी योजनाओ में आयुष्मान भारत योजना महत्त्व पूर्ण रही है ! वर्तमान समय में देश में आयुष्मान भारत योजना का लाभ ज़्यादातर  जनसँख्या ले रही है ! इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित व्यक्ति को स्वास्थ सम्बंधित अनेको सेवाएं निःशुल्क दी जाती है !

  1. आयुष्मान भारत योजना
  2. संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना
  3. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
  4. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  5. रेलवे यात्री बीमा योजना
  6. प्रधान मंत्री भारतीय जन औषद्यि योजना
  7. टी बी मिशन 2020
  8. सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
  9. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  10. प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2020 की अन्य योजनाए

  1. स्वच्छ भारत योजना
  2. प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020
  3. स्वच्छ भारत अभियान योजना
  4. नमामि गंगे प्रोजेक्ट
  5. मेक इन इंडिया योजना
  6. Free Silai Machine Yojana 
  7. अटल पेंशन योजना
  8. फ्री राशन कार्ड 2020
  9. स्किल इंडिया योजना
  10. स्टार्टअप इंडिया योजना
  11. फ्री सिलाई मशीन योजना
  12. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  13. डिजिटल इंडिया योजना
  14. प्रधानमंत्री फ्री राशन कार्ड योजना 
  15. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  16. वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना
  17. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  18. ई-ग्राम स्वराज योजना
  19. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

हमने इस पोस्ट के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी लगभग सभी कल्याणकारी योजनाओ की पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है ! यदि आप किसी योजना का लाभ लेना चाहते है या उस योजना के बारे और अधिक जानना चाहते है तो उस योजना पर क्लिक कर जान सकते है ! इस पोस्ट में हमने आपको महिलाओ ,बच्चो ,शिक्षा सम्बंधित ,स्वास्थ्य सम्बंधित ,रोजगार सम्बंधित सभी योजनाओ की जानकारी दी है ! यदि आप इन NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट पर कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है |

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।