लम्बे समय से घोटाले से जूझ रहे पीऍमसी बैंक के खाताधारको को अब RBI ने अब राहत दी है | आरबीआई ने कहा की पीऍमसी बैंक के वर्तमान खाताधारको को अब 50,000 रुपए तक का राशी का निकासी कर सकते है | यह पहली बार नही है जब आरबीआई ने खाताधारको को राहत देने के लिए राशी निकाशी को बढाया गया हो इससे पहले आरबीआई ने 40,000 रुपये धन राशी निकलने का अनुमति दी थी | परन्तु अब भी खाताधारक आरबीआई से आश्वासन की मांग कर रहे हो|
क्या है मामला
पीऍमसी बैंक ने आरबीआई के नियमो को अनदेखा कर तथा गलत जानकारी देने के कारण आरबीआई ने इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए 23 से अपने निगरानी में रखा तथा जाच में यह पता चला की 43,000 करोड़ का घोटाला सामने आया | इसके बाद पीऍमसी खाताधारको को अपने कुल राशी में से केवल 1,000 तक की राशी निकले की सीमा तय कर दी गयी जो की अब यह सीमा 50,000 तक की सीमा बड़ा दी गयी साथ ही खाताधारको को एटीऍम से पैसे निकलने की सुविधा दी गयी है |
PMC बैंक खाताधारको को बड़ी राहत
हम 5G की बात ही कर रहे, चीन ने विकसित कर दिया 5G शहर
फ़िलहाल इस मामले में बोम्बे कोर्ट में सुनवाई चल रही है ! मामले की अगली सुनवाई आरबीआई की और से हलफनामा दायर करने की अंतिम अवधि 19 नवम्बर तक होगी ! लोग आरबीआई दफ्तर के बाहर धरना दे रहे है ! बैंक में यह संकट आने से खाताधारको पर सीधा प्रभाव पढ़ रहा है ! लोग अपने जमा पूंजी को लेकर चिंतित है ! जिससे लोग पैसो के कमी के कारण तनाव में है और कई लोगो ने ख़ुदकुशी भी कर ली है वहीं कई लोगो की मृतु भी हो चूका है |
इसी बीच आरबीआई का कहना है कि इस मामले पर नजर बनाये हुए है ! तथा आगे भी खाताधारको के हित के लिए बड़े कदम उठए जायेंगे |