पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना – Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme : इस योजना को संक्षेप में पोस्ट ऑफिस PO MIS भी कहा जाता है ! डाक विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजना बहुत ही फायदेमंद है ! चूंकि पोस्ट ऑफिस विभाग (India Post) की देखरेख केंद्र सरकार करती है ! इसलिए यह समय समय पर अलग – अलग योजनाए लांच करता है | POMIS योजना में निवेश कर ग्राहकों को अच्छी राशि के साथ लाभ कमाने का मौका मिलता है | अगर आप रिटायर हो रहे है तो पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है ! पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मंथली ब्याज सीधे आपके खाते में दिया जाता है |

Post Office Monthly Income Scheme

Post office Monthly Income Scheme

Post office Monthly Income Scheme

अगर आप हर महीने एक निश्चित राशि चाहते है ! तो Post Office Monthly Income Scheme POMIS आपके लिए बहुत सही योजना है ! मासिक आय योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक निवेश योजना है | इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड मंच साल का होता है ! अभी हाल में POMIS योजना में 6.6% ब्याज दिया जा रहा !  अगर घर में पति-पत्नी का जॉइंट अकॉउंट भी खुलवा सकते है |

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
योजना की अवधि 5 साल
ब्याज 6.6 प्रतिशत

Post Office Masik Aay yojana में न्यूनतम एक हजार तथा अधिकतम 4 लाख पचास हजार रूपये निवेश कर सकता है ! अगर पति पत्नी का जॉइंट अकॉउंट है तो इस Post Office Monthly Income Scheme के तहत 9 लाख का निवेश किया जा सकता है ! अगर आप 9 लाख रूपये निवेश करते है ! तो 6.6% ब्याज की दर से एक साल में आपको 61,200 रूपये ब्याज मिलेगा ! इस तरह आपको हर महीने 5100 रूपये ब्याज मिलेगा |

POMIS खाता कैसे खोले?

अगर आप अपना पैसा Post Office Monthly Income Scheme में निवेश करना चाहते है ! तो आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर अपना पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम खता खोल सकते है ! इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो आदि की जरुरत होगी | अधिक जानकारी के लिए आप आप अपनी पोस्ट ऑफिस India Post में संपर्क करें |

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की खास बातें

POMIS खाता ट्रांसफर करने की सुविधा  

अगर आप एक शहर से दूसरे से दूसरे शहर या गांव रहने जा रहे है ! तो आप अपना पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना खाता भी ट्रांसफर करवा सकते है | इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता है |

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में निवेश पर टैक्स में छूट नहीं

इस योजना में पैसे निवेश करने पर टैक्स में छूट नहीं मिलती है ! पर आपको हर महीने ब्याज मिलता रहेगा |

पोस्ट ऑफिस RD की पूरी जनकारी हिंदी में

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।