इन 12 निजी विधालयो को अभिभावकों को लोटने होंगे 9% ब्याज के पैसे | जाने पूरा मामला

दिल्ली: राजधानी के बाहर निजी विद्यालयों को अब 9 प्रतिशत ब्याज के साथ अभिभावकों को लोतानी होगी | इन विद्यालयों की संख्या 12 जिनको कोर्ट के इस आदेश का पालन करना है | कोर्ट की ओर से गठित कमिटी ने जुलाई- अगस्त की आन्तरिक रिपोर्ट शिक्षा निर्देशालय को शॉप दी है | जिसके बाद शिक्षा निर्देशालय ने क्षेत्रीय निर्देशालय से अनुरोध किया है की इन सभी 12 विद्यालयों को आदेश कर दे |

कैसे वसूला गया अभिभावकों से पैसे 

News in Hindi न्यूज़ इन हिंदी

इन सभी स्कुलो ने छठा वेतनमान लागू करने के नाम पर 2007 में सभी अभिभावकों से काफी बड़ी रकम वसूली की गयी थी| जिसके बाद मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट द्वारा कमिटी का गठन किया गया जिसमे जाच के बाद इन सभी स्कुलो को दोषी पाया गया | अब कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी विद्यालयों को 9 फीसदी ब्याज के साथ पैसो को लोटना होगा|

इन विद्यालयों को लोटने होंगे अभिभावकों पैसे 

  1. सेंट पोल स्कूल (सफदरगंज )
  2. जैन भारती मोडल स्कूल ( रोहणी)
  3. भाई परमानन्दं विधी मंदिर (सूर्या निकेतन )
  4. सेंत ग्रेगोरियस स्कूल (सेक्टर- 11 द्वारका )
  5. सचदेव पब्लिक स्कूल ( सेक्टर- 13 रोहणी )
  6. हंसराज पब्लिक स्कुल ( पंजाब बाग़)
  7. एयर फाॅर्स बाल भारती स्कुल (लोदी रोड )
  8. सेंत कोलोंबोपब्लिक स्कूल (पीतमपुरा )
  9. सेंत मेरी स्कूल (सफदरगंज )
  10. वंदना इंटरनेशनल सिनिअर सेकंड्री स्कूल (द्वारका )
  11. कोलोम्बिया फाउंडेशन सीनियर सेकंड्री स्कुल ( विकास पूरी )
  12. बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (द्वारका )

कैसे वसूला गया अभिभावकों से पैसे 

इन सभी स्कुलो ने छठा वेतनमान लागू करने के नाम पर 2007 में सभी अभिभावकों से काफी बड़ी रकम वसूली की गयी थी| जिसके बाद मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट द्वारा कमिटी का गठन किया गया जिसमे जाच के बाद इन सभी स्कुलो को दोषी पाया गया | अब कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी विद्यालयों को 9 फीसदी ब्याज के साथ पैसो को लोटना होगा|

विद्यालयों को 2009 से अब तक की फीस लोटानी होगी 

अखिल भारतीय अभिभाक संघ के अध्यच अशोक अगरवाल ने बताया की इन सभी विद्यालयों को वर्ष 2009 से अभी तक 9 फीसदी ब्याज के साथ अभिभाको को लोटना होगा |

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।