प्रियंका गाँधी वाड्रा का Tweet , पूछा- किसान आत्महत्या के सही आकड़े बताने से डरती है सरकार

नई दिल्ली | कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने रविवार को Tweet करते हुए, केंद्र सरकार पर हमला बोला है ! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे है ! लेकिन सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठया है ! भाजपा सरकार ने किसानो के समस्या को सुलझाने के बजाय किसानो के आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़खानी कर रहे है ! तथा रिपोर्ट को दबा कर रखना चाहती है सरकार है ! उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि किसान आत्महत्या में बदलाव किये गए है |

किसान आत्महत्या के सही आकड़े बताने से डरती है सरकार

Priyanka gandhi tweet

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया की देश की अर्थवव्यस्था ख़राब हो गयी है ! लोग रोजगार के लिए तरस रहे है ! देश सेवा तथा अन्य क्षेत्र में पिछड़ चूका है |

प्रियंका गाँधी का Tweet

priyanka gandhi tweet

एक अन्य Tweet में एक प्याज के किसान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “भजपा सरकार ने किसानो के हालत ख़राब कर रखा है ! देश में बढ़ते प्याज के कीमतों के बाद भी किसानो को 8 रुपया प्रति किलो के हिसाब से ही मिल रहे है ! जबकि बाजारों में 100 रुपए तक प्याज की कीमत हो गयी है ! उन्होंने सरकार से किसानो को सही कीमत, सुविधाए, सम्मान देने और मजबूर न करने तथा मजबूत करने को कहा है |

मप्र कांस्टेबल भर्ती : 14000 पद भरने को तैयार पुलिस विभाग , सरकार का इंतज़ार

उन्होंने Tweet करते हुए उस खबर को भी साझा किया जिसमे इनफ़ोसिस द्वारा कर्चारियों को निकलने की जानकारी दी गयी थी ! यहाँ हम आपको बता दे की पिछले सितम्बर को नेरन्द्र मोदी ने अमेरिका के हॉस्टन में ‘हावडी मोदी ‘ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था की अगर आप मुझे पूछेंगे की हावडी मोदी तो मेरा जवाब है की ‘भारत में सबकुछ अच्छा है’ |

दिल्ली पुलिस का वकीलों के विरुद्ध प्रदर्शन जारी वीडियो वायरल : दिल्ली न्यूज़

स्विस बैंको में भारतीयों के निष्क्रय खातों में पड़े है करोड़ो, लेकिन पिछले 6 सालो में कोई वारिश नहीं पहुंचे

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।