नई दिल्ली | कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने रविवार को Tweet करते हुए, केंद्र सरकार पर हमला बोला है ! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे है ! लेकिन सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठया है ! भाजपा सरकार ने किसानो के समस्या को सुलझाने के बजाय किसानो के आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़खानी कर रहे है ! तथा रिपोर्ट को दबा कर रखना चाहती है सरकार है ! उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि किसान आत्महत्या में बदलाव किये गए है |
किसान आत्महत्या के सही आकड़े बताने से डरती है सरकार
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया की देश की अर्थवव्यस्था ख़राब हो गयी है ! लोग रोजगार के लिए तरस रहे है ! देश सेवा तथा अन्य क्षेत्र में पिछड़ चूका है |
प्रियंका गाँधी का Tweet
एक अन्य Tweet में एक प्याज के किसान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “भजपा सरकार ने किसानो के हालत ख़राब कर रखा है ! देश में बढ़ते प्याज के कीमतों के बाद भी किसानो को 8 रुपया प्रति किलो के हिसाब से ही मिल रहे है ! जबकि बाजारों में 100 रुपए तक प्याज की कीमत हो गयी है ! उन्होंने सरकार से किसानो को सही कीमत, सुविधाए, सम्मान देने और मजबूर न करने तथा मजबूत करने को कहा है |
मप्र कांस्टेबल भर्ती : 14000 पद भरने को तैयार पुलिस विभाग , सरकार का इंतज़ार
उन्होंने Tweet करते हुए उस खबर को भी साझा किया जिसमे इनफ़ोसिस द्वारा कर्चारियों को निकलने की जानकारी दी गयी थी ! यहाँ हम आपको बता दे की पिछले सितम्बर को नेरन्द्र मोदी ने अमेरिका के हॉस्टन में ‘हावडी मोदी ‘ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था की अगर आप मुझे पूछेंगे की हावडी मोदी तो मेरा जवाब है की ‘भारत में सबकुछ अच्छा है’ |
दिल्ली पुलिस का वकीलों के विरुद्ध प्रदर्शन जारी वीडियो वायरल : दिल्ली न्यूज़