अगर आपके भी घर में है बेटी, तो तुरंत खुलवाए ये खाता, बेटी को मिलेंगे लाखो रूपये

भारत सरकार ने यह योजना बेटीयो के भविष्य के लिए बनाई है ! यह बेटी के लिए बचत योजना है, अगर आपके भी घर में बेटी है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी ! दरअसल यह लड़कियों के लिए छोटी बचत योजना है ! अगर आप बेटी के भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहते है  तो यह योजना  बहुत अच्छी है ! बेटी के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर आपको यह राशि मिलेगी जो बेटी के आगे की पढाई, शादी, आदि में काम आएगी | इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना |

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना में 10 वर्ष तक की बालिका का खाता खुलवाया जा सकता है ! आपके द्वारा जमा की गयी राशि पर 9.2% ब्याज मिलेगा ! इस सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में एक साल में न्यूनतम 1000/- तथा अधिकतम 1,50,000/- रूपये जमा कर सकते है ! उच्च शिक्षक एवं विवाह हेतु 50 प्रतिशत राशि बालिका की 18 वर्ष की उम्र में निकली  जा सकती है, शेष राशि 21 वर्ष की उम्र में निकाली जा सकती है |

कहा और कैसे खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता

किसी भी गांव/शहर की पोस्ट ऑफिस या निकटम बैंक में जा कर आप बालिका के नाम से आसानी से सुकन्या खाता खुलवा सकते है ! पोस्ट ऑफिस में बड़ी आसानी से यह खाता खोला जा सकता है ! सुकन्या खाते में देश भर की किसी भी शाखा से आप पैसा जमा कर सकते है ! इस योजना में आपको राशि का अच्छा ब्याज मिलता है साथ ही बिना जोखिम के आप बालिका के भविष्य के लिए पैसा इकठ्ठा कर सकते है |

खाता खुलवाने जाये तो ये दस्तावेज ले जाये साथ

अगर आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खता खुलवा रहे है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी ! आप बेटी का जन्मप्रमाण पत्र, पूरा पता और माता पिता का पहचान पत्र, निवासी प्रमाण पत्र के साथ बालिका का खाता खुलवा सकते है ! अधिक जानकारी के लिए निकटतम पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें |

यह है खाता खुलवाने के योग्य

एक बालिका के नाम से एक ही खाता खुलवाया जा सकता है ! इस तरह आप दूसरी बेटी का भी अलग खाता खुलवा सकते है ! अगर दो बच्चे जुड़वाँ जन्म लेते है ! तो तीसरी बेटी का खाता भी खुलवाया जा सकता है |

इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी जानें :- 
अपने आधार को SBI बैंक खाते से लिंक करें

मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2019 के बारे में उपयोगी जानकारी

ड्रोन कैमरों से हो रही अयोध्या की निगरानी, भाषण पर लगाई रोक

 

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।