Profit and Loss Formula Trick in Hindi : इस पोस्ट में लाभ एवं हानि (Profit & Loss) यानि कि क्रय-विक्रय के बारे में समस्त जानकारी दी गयी है आप समस्त जानकारी को ध्यान से पढ़े तथा गणित के सवालो को दी गयी labh Hani Trick के माध्यम से हल करें | हमे उम्मीद है आप लाभ एवं हानि (Profit & Loss in HIndi) के सवालो को आसानी से हल कर पाओगे | लाभ एवं हानि के सूत्र ((Profit & Loss Ganit Formula ) के दिए गए है जो सवालो को हल करने में मदद करते है |
लाभ एवं हानि (Profit & Loss) – इसके अंतर्गत लाभ-हानि ज्ञान जैसे क्रय-विक्रय पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रश्नो को हल करने के लिए संख्या की मूल अवधारणा की जानकारी होना आवश्यक है |
Profit Loss Trick in hindi यानि labh Hani के सवाल हर परीक्षा में पूछे जाते है औसत से सम्बंधित सवाल अगर आपको Profit Loss Formula in Hindi, और Ganit Formula पता है तो आप आसानी से कर सकते हो | लाभ एवं हानि (Profit & Loss) से सम्बंधित सवाल सरल पूछे जाते है | निचे लाभ एवं हानि के सवाल दिए गए है जिनकी मदद से आप सवाल हल करें |
Profit and Loss Formula Trick in Hindi
Profit and Loss formula Trick in hindi लाभ हानि के सूत्र
लाभ एवं हानि (Profit & Loss): विभन्न प्रकार के वस्तुओ को व्यापारिक लेन- देन पर आधरित प्रश्न पूछे जाते है|इ स प्रकार के प्रशन मुखत: क्रय मूल्य, विक्रिय मूल्य, लाभ, हानि तथा बट्टे की अवधारणा पर आधरित होते है| इन प्रश्नों को हल करने के लिए इनकी मूल अवधारणा की जानकारी होना आवश्यक है |
क्रय मूल्य किसी वस्तु को खरीदने के लिए जितने धनराशी दी जाती है अर्थात जिस मूल्य पर कोई वस्तु ख़रीदे जाते है, उसे उस वस्तु का क्रिय मूल्य कहते है | |
विक्रिय मूल्य क्रिय मूल्य पर, जब किसी वस्तु को कम या अधिक मूल्य में बेचा जाता है अर्थात जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेचीं जाती है, उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य कहा जाता है |
|
लाभ वह स्थिति जिसमे विक्रिय मूल्य, क्रय मूल्य से अधिक हो, तो उस स्थिति में लाभ में लाभ होता है लाभ = विक्रय मूल्य -क्रय मूल्य प्रषित लाभ = (लाभ ÷ क्रय मूल्य) ×100 |
हानि वह स्थिति जिसने क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य से अधिक हो, तो उस स्थिति में हानि होता है | हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य प्रतिशत हानि = (हानि ÷ क्रय मूल्य )×100 |
याद रखने योग्य बातें |
(1) यदि x वस्तुओ का क्रय मूल्य, y वस्तुओ के विक्रय मूल्य के सामान हो, तो प्रतिशत लाभ हानि =[ (x-y )÷y ]×100
(2) यदि इसका मान धनाताम्क आता हैं, तो प्रतिशत लाभ होगा | यदि इसका मान नकारात्मक आता है, तो प्रतिशत हानि होगा |
(3) यदि दो वस्तुओ हक विक्रय मूल्य सामान हो तथा एक वस्तु x% हानि तथा एक दूसरी वस्तु y% हाई पर बेचा जाय, तो अंततः कुल सोदे पर
हानि प्रतिशत =( x²÷100)× %
(4) A किसी वस्तु को R1% लाभ/ हानि पर B बेचता है| B ने उसे C को R2% लाभ/हानि पर बेच दिया | C ने उसे D को R2% लाभ/हानि पर बेच दिया |यदि D ने उसे वस्तु को x में ख़रीदा हो, तो A का क्रय मूल्य
=x = 100÷ (100±R1) – 100÷(100± R2)- 100÷( 100±R3)
(5) यदि x वस्तुओ को बेच कर y वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ या हानि प्राप्त होता है, तो प्रतिशत लाभ या हानि
= y÷ (x±y) × 100
बट्टा
यदि कोई दुकानदार या व्यापारी किसी वस्तु के अंकित मूल्य या सूचि मूल्य पर कुछ छुट देते हैं, तो उस छुट को ही बट्टा कहते है |
बट्टा हमेशा अंकित मूल्य पर दियां जाता है अर्थात
विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य – बट्टा
महत्वपूर्ण सूत्र |
(1) किसी वस्तु का अंकित मूल्य दिया हो तथा उस पर x% तथा y% के दो बट्टे दिए जाये तो, वस्तु का विक्रय मूल्य
विक्रय मूल्य = [अंकित मूल्य ×100- x÷100]× [100-y ÷ 100]
(2) यदि दो बट्टे क्रमशः x% तथा y% हो , तो इनके समतुल्य बट्टा
समतुल्य बट्टा = {x+y – xy÷ 100} %
(3) यदि किसी वस्तु को क्रमशः r1, r2, r3………., rn के क्रमिक बट्टे पर बेचा जाए, तो विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य
विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य = {1- r1÷100} { 1-r2÷ 100}…..{ 1-rn÷100}
लाभ एवं हानि : सूत्र, Trick, PDF
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
Maths Trick in Hindi | यहां क्लिक करें |
सरकारी पदों पर बंफर भर्तियां | यहां क्लिक करें |
गणित की Book यहां से डाउनलोड करें | यहां क्लिक करें |
Latest Govt Jobs | यहां क्लिक करें |
यह भी जानें :- |