राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2020 की पूरी जानकारी : Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2020

दोस्तों जैसा आप सभी को पता है 2014 मे भामाशाह कार्ड योजना नाम की योजना कार्य करती थी ! मगर राजस्थान सरकार मे कांग्रेस अशोक गहलोत जी की सरकार चल रही है तो इन्होने पुरानी योजना को बंद कर दिया है और उसके बदले एक नई योजना प्रदेश के सामने लाये है जिसका नाम है राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2020 और इसमें न सिर्फ कार्ड का रंग रूप बदलेगा बल्कि इसके विपरीत योजना को लेकर भी कई बड़े बदलाव किए जायेंगे।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2020 

rajasthan jan aadhar card yojana

rajasthan jan aadhar card yojana 2020

जन आधार कार्ड शुरू – 1 अप्रैल 2020 से

भामाशाह कार्ड की आखिरी तिथि – 31 मार्च 2020

जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन – ऑनलाइन

पात्रता – राजस्थान का प्रत्येक परिवार पात्र होगा

जन आधार कार्ड योजना बनाने का मुख्य उद्देश्य

जन आधार कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की एक परिवार की एक ही पहचान हो मतलब एक कार्ड ,एक नंबर ,एक पहचान है। इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन आधार कार्ड योजना बनाने का निर्णय लिया है जिसमे 10 संख्या का आधार कार्ड  होगा।

परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला को परिवार का मुखिया बनाया जायेगा और अगर उस परिवार मे महिला नहीं है तो 21 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष को मुखिया बनाया जायेगा और अगर परिवार मे न तो महिला 18 वर्ष की है और न पुरुष तो उस परिवार मे सबसे बड़े सदस्य को मुखिया बनाया जायेगा। और जन आधार योजना के तहत राशन कार्ड बंद कर के राशन कार्ड के सभी काम जन आधार कार्ड द्वारा किये जायेंगे।

जन आधार कार्ड योजना से होने वाले लाभ 

  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • जन आधार कार्ड से ही सभी तरह के राशन कार्ड वाले कार्य किये जा सकेंगे।
  • नकद एवं गैर नकद लाभों को भी जन आधार कार्ड द्वारा नियत्रण किया जायेगा।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में नकद का सीधा हस्तांतरण।
  • घरो के पास ही बैंको की सुविधा हो जाएगी।
  • 56 से भी अनेक तरह की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकेंगे।
  • परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना।
  • ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ जन आधार कार्ड द्वारा मिलेगा।
  • अगर भविष्य मे किसी का आधार कार्ड बनता है तो वो आटोमेटिक जन आधार कार्ड से जुड़ जायेगा

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • राशन पत्रिका
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार कार्ड
  • चालू मोबाइल नंबर

जन आधार कार्ड योजना 2020 राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • जन आधार पंजीयन करवाने के लिए परिवार के सदस्य को स्वयं ही जन आधार पोर्टल या ईमित्र मे निशुल्क पंजीकरण करवाना पड़ेगा।
  • आधार पंजीयन होने के बाद आवेदक के पास 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी और पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर सूचित कर दिया जायेगा।
  • परिवार को जन आधार पहचान संख्या जारी होने बाद छपे हुए कार्ड सीधे संबंधित नगर निकाय, पंचायत समिति या ई मित्र को वितरण के लिए भेजे जाएंगे।
  • राज्य सरकार के द्वारा बिलकुल ही निशुल्क जन धन कार्ड वितरित किये जायेंगे, नामांकित परिवार जन आधार ई-कार्ड जन आधार पोर्टल या एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगा।
  • जन आधार पंजीयन मे किसी भी तरह का संशोधन या अपडेटस ईमित्र के सेण्टर पर ही किया जायेगा।
  • संशोधन या अपडेशन परिवार के मुखिया या व्यस्क सदस्य द्वारा आधार प्रमाणन के माध्यम से करवाया जा सकेगा।
  • निवासी चाहे तो जन आधार ई कार्ड ई मित्र या ई प्लस पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है।

जन आधार कार्ड योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 

01.  पहले के चल रहे भामाशाह कार्ड कब तक उपयोग में लाए जा सकते हैं?
भामाशाह कार्ड का उपयोग हम लोग सिर्फ 31 मार्च 2020 तक ही इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके बाद इसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

02.  भामाशाह योजना को बंद करने का निर्णय क्यों लिया गया?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की देश मे राजनीती नाम की कोई चीज़ होती है और सभी को पता है की भामाशाह योजना को बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के द्वारा 2014 मे चलाई गई थी  और देश मे नई सरकार बनने के बाद सभी अपनी अपनी योजनाए बनाते है  चाहे भामाशाह योजना जमीनी स्तर पर कितनी भी कारगर क्यों नहीं हुई हो पर कांग्रेस के कई नेताओं ने शुरू से ही इसी योजना के खिलाफ बयानबाजी की थी और इसके चलते अशोक गहलोत की सरकार ने ये योजना बंद कर दी है।

03.   जन आधार कार्ड स्कीम में पंजीयन कैसे होगा?
सूत्रों के जानकारी के अनुसार पंजीयन करने के लिए जन आधार पोर्टल को लांच किया जाएगा या फिर “ई मित्र” के माध्यम से निशुल्क पंजीयन की सुविधा दी जाएगी।

यह भी जानें :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020

सुकन्या समृद्धि योजना 2020 : आपकी बेटी का भविष्य 

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।