राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती आज से, एक क्लिक से ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2019 – 2020 जारी किया जा चूका है, पुलिस विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली है ! अब आप भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! गौरतबल है कि 04 दिसंबर को पुलिस आरक्षक के  पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था ! जिसमे पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस से सम्बंधित जानकारी दी गयी थी | भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

Rajasthan Police Constable के 5000 पदों पर भर्ती शुरू 

यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता 

10 वीं पास युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है ! इसमें आपको फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है ! अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! 

आयु सीमा 

कांस्टेबल (GD) के लिए आवेदन का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2002 (पुरुष ) और महिलाओ के लिए 02 जनवरी 1994 से 01 जनवरी 2002 (महिला) के बीच हुआ हो | 

कांस्टेबल (चालक) के लिए आवेदन का जन्म 02 जनवरी 1994 से 01 जनवरी 2002 (पुरुष ) और महिलाओ के लिए 02 जनवरी 1989  से 01 जनवरी 2002 (महिला) के बीच हुआ हो | 

Apply Online :- यहां क्लिक करें

Full Syllabus :- यहां क्लिक करें

Rajasthan Police constable Age Limit

Rajasthan Police constable Age Limit

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 

राजस्थान पुलिस भर्ती अधिनियम सेवा निगम के अनुसार अभ्यर्थी की आयु, सीना निम्नानुसार होना अनिवार्य है | 

Rajasthan Police constable Physical Test

Rajasthan Police constable Physical Test

परीक्षा शुल्क 

Rajasthan Police Constable  Bharti 2020 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 450/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 350/- रूपये रहेगी |

ऑनलाइन एग्जाम , फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट दस्तावेज परिक्षण से होगा चयन 

पुलिस भर्ती राजस्थान के लिए ऑनलाइन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट  के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा । भर्ती परीक्षा में पास हो जाने पर आपको Physical Test में भाग लेना होगा ! जिसमे दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेक शामिल है | 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवदेन कैसे करे (How To Apply) इस  पोस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट (www.police.rajasthan.gov.in) पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |

Apply Online :- Click Here

 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

रीजनिंग और सामान्य ज्ञान :- 60 प्रश्न (30 अंक)

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं , सामाजिक विज्ञानं, समसामयिक विलयन : 35 प्रश्न (17.5 अंक )

क़ानूनी अपराध सम्बंधित जानकारी :- 10 प्रश्न (5 अंक)

राजस्थान का इतिहास , संस्कृति, कला, भूगोल,राजनीति, आर्थिक स्थिति :- 45 प्रश्न (22.5 अंक )

कुल 150 प्रश्न (75 अंक)

नोट :- प्रत्येक प्रश्न का आधा अंक निर्धारित है |

Full Syllabus :- Click Here

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

1 Comment