फैंस लेने लगे सेल्फी तो रानू मंडल ने किया बुरा बर्ताव; सोशल मीडियल पर वीडियो वायरल

मुंबई | पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर का एक गाना “एक प्यार का नगमा है” गए कर फेमस हुई रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है ! इसकी वजह कोई गाना नहीं बल्कि एक फैंस को सेल्फी लेने से मना करने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है ! रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए चर्चित हुई रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया था और वे स्टार बन गयी ! लेकिन हॉल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस का पारा चढ़ गया |

  सेल्फी लेने गयी फैंस के साथ रानू मंडल के किया पूरा बर्ताव

ranu mandal angry on fans

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रानू मंडल एक सुपरमार्केट में कड़ी है ! वह एक फैंस आई, वह रानू मंडल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी ! फैंस के एक हाथ में मोबाइल था ! उसने रानू मंडल को छू कर एक सेल्फी लेने के लिए कहा, जिससे रानू मंडल भड़क गयी ! और पूछने लगी कि उनका हाथ क्यों छुआ ! रानू मंडल के पुरे बर्ताव के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं कहा और फैंस मुस्कराती रही |

सोशल मीडिया पर फैंस बोले ‘औकात मत भूलो अपनी’

ranu mandal

रानू मंडल का यह बर्ताव यूजर्स को पसंद नहीं आया ! एक तरफ लोगो ने Tweet कर मजाक उड़ाना शुरू किया, दूसरी और दूसरी और कई लोगो ने उनके बर्ताव पर नाराजगी जताई है ! एक फैंस ने लिखा “ओह् इतना घमंड, हम लोगो ने ही तुमको फेमस किया है ! हम लोगो ने ही आपके वीडियो को शेयर करके आपको फेमस बनाया है ! जिस तरफ आपकी जिंदगी बनाई है , उसी तरह आपकी जिंदगी बर्बाद भी कर सकते है |”

रानू मंडल पर बन रहे है मीम्स

लोगो ने रानू मंडल के इस तरह के वीडियो को देखा और मिम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया ! आपको बता दे कि रानू का गाने वाला वीडियो सामने आने के बाद एक्टर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्मं हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाने का मौका दिया था ! उनके स्टूडियो से रिकॉर्डिंग वीडियो भी वायरल हुए थे ! यह तक खबर आई थी ! कि रानू मंडल की जिंदगी पर मूवी बनने वाली है ! परन्तु अब ऐसे माहौल को देख कर ऐसा लगता है, फिल्म की कहानी कुछ आगे ही जाएगी |

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।