राजस्थान बोर्ड 10 वीं – 12 वीं परीक्षा 7 मई से होगी शुरू

कोरोनावायरस आपदा के कारण पुरे देश में लॉकडाउन के चलते राजस्थान की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए रोक दी गयी थी ! राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन RBSE 10th & 12th परीक्षाएं फिर से शुरू करने जा रहा है ! मार्च में Rajasthan Board Of Secondary Educaiton ने कुछ पेपर की परीक्षाएं ली थी ! इसके बाद पुरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया था ! ऐसे में अब राजस्थान सरकार ने परीक्षा के लिए RBSE New Time Table 2020 जारी करने का फैसला लिया है ! राजस्थान बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा 7 मई से शुरू होने जा रही है | इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है |

RBSE New Time Table 2020

Rajasthan board 10th New Time Table 2020

Rajasthan board 10th New Time Table 2020

RBSE 10th & 12th Exam सम्बंधित जानकारी
बोर्ड का नाम RBSE
कक्षा 10 वीं & 12 वीं
एग्जाम डेट जल्द ही उपलब्ध
ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च को स्थगित पर दी गयी थी ! इस परीक्षाओ के पेपर का मूल्यांकन विभाग ने शुरू कर दिया है ! ताकि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो सके ! इधर बचे हुए पेपर की परीक्षा 7 मई से शुरू कर दी जाएगी ! इसके लिए RBSE New Time Table 2020 जल्द जारी कर देगा | यह टाइम टेबल 3 मई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है |

राजस्थान बोर्ड 10 वीं – 12 वीं परीक्षा 7 मई से होगी शुरू

बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार शासन ने 10 वीं एवं 12 वीं के लिए परीक्षा लेने का फैसला लिया है ! इससे पहले चर्चा आ रही थी की विद्यार्थियों को बिना परीक्षा पास किया जायेगा ! RBSE ने इसका खंडन किया है ! Rajasthan Board के अनुसार General Promotion केवल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक एवं 9 वीं तथा 11 वीं के लिए किया गया है | 10th & 12th के लिए RBSE New Time Table 2020 जारी किया जायेगा |

RBSE 10th New Time Table 2020 – Click Here

RBSE 12th New Time Table 2020 – Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट – Click Here

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।