RPSC ने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए घोषित की तारीख , टाइम टेबल जारी

अजमेर, राजस्थान | राजस्थान लोक  सेवा आयोग द्वारा RPSC Lecturer Exam Date 2019 घोषित कर दी गयी है ! परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है | राजस्थान लेक्चरर परीक्षा अगले साल 03 से 13 जनवरी 2020 तक विभिन्न केन्द्रो पर करवाई जाएगी ! लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रुप A का सामान्य ज्ञान का पेपर 03 जनवरी से, ग्रुप B का पेपर 6 जनवरी से तथा ग्रुप C का पेपर 9 जनवरी से होगा |

इस तरह रहेगा परीक्षा का कार्यक्रम

RPSC Lecturer exam date 2020

RPSC Lecturer exam date 2020

ग्रुप A
तिथि  समय  विषय 
03 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 10:30 बजे तक  सामान्य ज्ञान
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक हिंदी
04 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक संस्कृत
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक राजस्थानी

RPSC Lecturer Exam Date 2020

ग्रुप B
तिथि  समय  विषय 
06 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक राजनीति विज्ञानं
07 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक भूगोल एवं संगीत
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक जीव विज्ञानं
08 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक इकोनॉमिक्स
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं भौतिकी
ग्रुप C
तिथि  समय  विषय 
09 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक इतिहास
10 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक अंग्रेजी
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक कॉमर्स & एग्रीकल्चर
11 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक रसायन विज्ञानं
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक समाजशास्त्र
12 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक गणित
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक होम साइंस
13 जनवरी 2020 सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक पंजाबी
दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक ड्राइंग

RPSC  टेबल जारी कर दिया कर दिया है | राजस्थान प्राध्यापक भर्ती की तैयारी शुरू कर दें ! अगर आप RPSC Lecturer Bharti 2019 की तैयारी अच्छी करते है तो  चयन निश्चित है | भर्ती सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |

दो बार स्थगित हुई थी परीक्षा

RPSC प्राध्यापक भर्ती (RPSC Lecturer Exam Date) पर 2 बार संकट आ चूका है ! भर्ती  दोनों ही बार स्थगित कर न पड़ी ! पहले यह परीक्षा जनवरी 2019 में प्रस्तावित थी ! उम्मीदवारों ने RPSC Lecturer Exam Date 2019 को आगे बढ़ाने के लिए धरने दिए | राज्य सरकार  अनुशंषा ने भर्ती परीक्षा जुलाई 2019 घोषित कर दी | इसी दौरान पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत तथा विशेष योग्यजन को चार प्रतिशत  आरक्षण देने का फैसला लिया गया | इसके पश्चात RPSC को फिर से आवेदन की  करना पढ़ा ! आखिर अब जनवरी 2020 में परीक्षा कराने की घोषणा की | यह जानकारी सचिव रेणु जयपाल ने दी |

कब जारी होगा राजस्थान पटवारी का नोटिफिकेशन

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।