RRB ALP & Technician Recruitment 2018 – Posts Increased ( ALP Vacancy increased 2018)
RRB Recruitment – रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट एवं तकनीकीशियन के 27019 पदों के लिए भर्ती (New Govt. Vacancy) निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !
Railway Recruitment Board Recruitment 2018 For Assistant Loco Pilot And Technician
शैक्षणिक योग्यता- 10 वी पास + आईटीआई / 12 वी (फिज़िक्स एंड मैथ्स) /इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया Notification देखें !
पद संख्या – 60,000 पद ( Assistant loco pilot ALP की vacancy बढ़ा दी गयी है )
पद का नाम – असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot)
तकनीशियन (Technician)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि– 03/02/2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31/03/2018
(खुशखबरी – रेल मंत्रालय में आयु सीमा बड़ा दी है। )
आयु – कैंडिडेट की आयु 01/07/2018 को 18 से 30 वर्ष (For General)/18 से 33 वर्ष (For OBC)/ 18 से 35 वर्ष (For SC / ST)/ के बीच होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !
आवेदन की फीस –फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 500/- रूपये SC/ST/PH/WOMEN/Ex-Serviceman के लिए 250/- है। फीस में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
चयन प्रक्रिया– इस Govt Job में रिटेन टेस्ट के आधार पर चयन होगा।
सैलेरी – नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी 19,900/- रूपये प्रतिमाह मिलेगी।
आवदेन कैसे करे- इस नौकरी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आप आवश्यक जानकारी भरे तथा उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरे।
Login to Modify Photo | Click Here |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड | क्लिक करे |
मध्य रेलवे में बम्फर भर्तियाँ | क्लिक करे |
महत्वपूर्ण नोटिस– RRB Railway Recruitment से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
Railway ALP भर्ती आवेदन में फोटो बदलने के लिए यहाँ क्लिक करें – [mks_button size=”medium” title=”क्लिक करें ” style=”rounded” url=”http://rrb3.rly-rect-appn.in/alptech2017/” target=”_blank” bg_color=”#dd2525″ txt_color=”#FFFFFF” icon=”” icon_type=”” nofollow=”0″]
FACEBOOK पर जानकारी के लिए हमारा पेज LIKE करे।