RRB असिस्टेंट स्टेशन मास्टर भर्ती 2019 – RRB Assistant Station Master Recruitment 2019

 RRB Assistant Station Master Recruitment 2019 RRB Recruitment – रेलवे भर्ती बोर्ड  ने Assistant Station Master 2019 के लगभग 50,000 पदों के  लिए  भर्ती (RRB Assistant Station Master Notification 2019) निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! ररब असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की भर्ती सबसे पहले आपको इसी वेबसाइट पर जारी की जाएगी | ररब रेलवे असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाली है |

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

 RRB Assistant Station Master Recruitment 2019 For ASM Recruitment 2019

rrb assistant station master recruitment

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualifications)- स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया Notification देखें ! ( Railway Assistant Station Master  Vacancy Job Recruitment 2019)

RRB Assistant Station Master Recruitment Vacancy Details


पद संख्या (Number Of Posts)-  6865 पद

पद का नाम (Name Of Posts) – RRB असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (RRB Assistant Station Master Vacancy )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि (Application Start Date)-  01 मार्च 2019 

आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) 31 मार्च 2019

आयु (Age Limits) –  कैंडिडेट की आयु 01/07/2019 को 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

आवेदन की फीस (Application Fees)-इस RRB Assistant Station Master Recruitment में फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 500/- रूपये SC/ST/PH/WOMEN/Ex-Serviceman के लिए 250/- है। फीस में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस RRB Assistant Station Master Recruitment में रिटेन टेस्ट (I & II Stage ) , स्किल टेस्ट , मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

सैलेरी (Salary) नोटिफिकेशन के अनुसार इस RRB Assistant Station Master Recruitment सैलरी 5200 – 20,200/- + 2800 Grade Pay रूपये प्रतिमाह मिलेगी।

RRB Group D Result Date 2019

आवदेन कैसे करे- इस नौकरी ( RRB Assistant Station Master Recruitment )के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे  दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आप आवश्यक जानकारी भरे तथा उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरे।

Official Notification Click Here
Apply Online (Registration) Click Here
OTP Activation Click Here
Login to complete Form Click Here
Edit/Modify Form  Click Here

नोटिस-  RRB Assistant Station Master Recruitment से जुड़ी  सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

FACEBOOK पर जानकारी के लिए हमारा पेज LIKE करे।

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

6 Comments