दक्षिणी पश्चिम रेलवे भर्ती 2019 – RRC Hubli TC Recruitment 2019

RRC Hubli TC Recruitment 2019 दक्षिणी पश्चिम रेलवे (South Western Railway)ने टिकट क्लर्क (Ticket Cerk) के 386 पदों के लिए भर्ती हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकता है ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस RRB Hubli TC भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी  NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है ! NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है | अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें !

RRB Hubli TC Recruitment 2019

"<yoastmark

RRB Hubli TC Vacancy 2019

विभाग का नाम (Name Of Department)- दक्षिणी पश्चिम रेलवे (South Western Railway)

पद का नाम (Name Of Post)– टिकट क्लर्क (Ticket Cerk)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Quaificlation & Experiences)- इस RRB Hubli TC Vacancy 2019 में आवेदक के पास 12वी/ स्नातक होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा  शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts) – कुल 386 पद

आयु सीमा (Age Limits) – इस RRB Hubli TC Recruitment 2019 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होना आवश्यक है। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । 

यह भी जाने :- Rajasthan Police Constable Book in Hindi 2019

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)– इस RRB Hubli TC के लिए आवेदन शुल्क नही देना होगा |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)– इस Railway Hubli TC Recruitment 2019 के लिए लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा ! कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

सैलरी (Salary)– दक्षिणी पश्चिम रेलवे भर्ती  में  में वेतन सम्बन्धी जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखो ! कृपया सैलेरी की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

नौकरी करने का स्थान (Job Location)-   कर्नाटक  ( Karnataka)

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)-  19 अक्टूबर 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)–  20 नवम्बर 2019

यह भी जाने :-  MP लाडली लक्ष्मी योजना 2019

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस RRB Hubli TC Recruitment 2019 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे|

Application Form Available on 23th October 2019
Official Notification Click Here
Official Website  Click Here 
VPCI Recruitment 2019 Click Here
MPEZ Recruitment 2019 Click Here

महत्वपूर्ण नोटिस– RRB Hubli TC Recruitment 2019 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि  इस सरकारी भर्ती ( RRC Hubli TC Recruitment 2019 ) के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं

जिला पंचायत महासमुन्द, छत्तीसगढ़ भर्ती 2019

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।