भारतीय स्टेट बैंक सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है ! आज इंटरनेट के कारण पैसा और प्राइवेसी दोनों खतरे में है ! किसी हैकर के द्वारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक करते ही हमारा खाता साफ हो सकता है ! अभी हाल ही में आई खबरों ने SBI ग्राहकों की चिंता और बड़ा दी है ! सिंगापूर की संश्था ग्रुप IB ने खुलासा किया है ! कि 12 लाख भारतीयों के डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी हुआ है ! वही व्हाट्सप्प पर भी 1400 लोगो की जासूसी होने की बात सामने आई है |
SBI के किया ग्राहकों को अलर्ट
अभी हॉल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से सभी ग्राहकों को मेसेज तथा ईमेल के माध्यम से मेसेज किया जा रहा है जिसमे लिखा है कि किसी भी संदेही कॉल / SMS / ईमेल / पुरुस्कार / लॉटरी / नौकरी देने / सस्ती वस्तु उपलब्ध कराने के लालच में कभी नहीं अये ! यह पूरी तरफ फर्जी (Fraud) होता है ! सम्बंधित शुल्क / अग्रिम की राशि जमा करवाने वाले धूर्त प्रयासों से खुद भी बचे और दुसरो को भी बचाए !
- अपने खाते से सम्बंधित जानकारी जैसे खाता संख्या, इंटरनेट बैंकिंग एवं ATM कार्ड अंजान व्यक्तियों से कदापि साझा न करें । इनका अवैध प्रयोग किया जा सकता है जिससे आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
- हमारे बैंक या हमारे कोई प्रतिनिधि या कोई भी अधिकारी अपने ग्राहकों के व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि ATM पिन / इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड, वन टाईम पासवर्ड (OTP) / सी वी वी संख्या (CVV) पूछने के लिए कभी भी ई-मेल / SMS /कॉल नहीं करते है |
कही लिख कर न रखे नेट बैंकिग पासवर्ड तथा ATM पिन
अपने आधार को SBI बैंक खाते से लिंक करें
इंटरनेट बैंकिंग User Name, पसवर्ड, ATM पिन, CVV कही भी लिख कर न रखे ! साथ ही न किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करे | एसबीआई द्वारा OTP सुविधा प्रदान की गयी है | बैंक खाते में कोई भी बदवाव होता है तो खाताधारक को मेसेज एवं मेल कर दिया जाता है |
ऐसे बचे धोखाधड़ी से
- अपने मोबाइल पर आये कॉल पर एटीएम कार्ड नंबर तथा पिन कभी भी नहीं शेयर करें ! अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है |
- इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड या OTP कसी को भी नहीं दे |
- ऐसी परिस्तिथि में SBI Internet Banking लॉक कर दे साथ ही अपना एटीएम भी ब्लॉक कर दे |
सुकन्या समृधि योजना की जानकारी :- खाता कैसे खुलवाए, योजना के लाभ एवं पात्रता