नई दिल्ली | चुनाओ में कालाधन एक बहुत बड़ा मुद्दा है ! कई सालो से इसके ऊपर राजनीती भी होती आ रही है ! अब हाली में पीटीआई समाचार एजेंसी के रिपोर्ट सामने आई है ! रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विसलैंड के स्विस बैंको में करीब एक दर्जन भारतीयो के खाते है ! जिनमे करोड़ो राशि जमा है ! जो की निष्क्रिय अवस्था में है | पीटीआई ने यह भी बताया की इन निष्क्रय खातों के अब तक पिछले 6 सालो में कोई दावेदार सामने नहीं आया है | ऐसे में यह आशंका लगाई जा रही है की इन खातों में पड़े रकम को स्विसलेंड सरकार को ट्रांसफर किया सकता है |
भारतीयों के खातों में है करोड़ो रुपए
रिपोर्ट में बताया गया है की इन निष्क्रिय खातों में करोड़ो की रकम है ! जिनके जल्द ही दावेदारी के अंतिम तारीख करोड़ो हो जाएगी ! रिपोर्ट के अनुसार करीब 2600 खाते ऐसे है जो निष्क्रय है जिनमे करीब 300 करोड़ का रकम होने की बात सामने आयी है | इनमे से कुछ खाते भारतीय और ब्रिटिश राज दौर जुड़े है| इन खातों के मालिक भारत के अलग- अलग शहर से बताये जा रहे है ! और कुछ खातों के मालिक फ़िलहाल यूके तथा फ़्रांस रहने की बात कही गयी है |
यह है मामला
इस बीच पाकिस्तानियो इन निष्क्रय खातों के लिए दवा किया पाकिस्तानियो ने न सिर्फ भारतीय खातों पर बल्कि और भी देश के निष्क्रय खातों पर अपने होने का दावा किया गया है ! यहाँ हम आपको बता दे की दिसंबर 2015 से ही स्विसलेंड सरकार ने इन खातों की जानकारी सार्वजनिक कर रहे है ! ऐसा वैश्विक दवाव कारण ही हो पाया है ! जिसके परिणाम सवरूप स्विसलेंड सरकार ने अपने बैंकिंग प्रणाली नियमित जांच के लिए खोला है ! साथ ही सस्विट्जरलैंड सरकार ने भारत सहित अन्य देशो से वित्त मामलो सुचना का आदान प्रदान करने के लिए समझौता भी किया है |