ट्रैन में हम सब सफर करते है | कभी कभी हमें ट्रैन में खिड़की वाली सीट मिल जाती है तो हम सभी रेलवे स्टेशन को देखते जाते है ! हम अक्सर देखते है कि धीमी ट्रैन से अगर कोई व्यक्ति उतरता है तो वह ट्रैन की दिशा में ही दौड़ता है ! इसका क्या कारण है? हर इंसान के दिमाग में यही सवाल गूंजता होगा की आखिर ऐसा क्यों होता है ! बिलकुल अजीब लगता है | आइये इस मजेदार सवाल का जवाब जानते है |
चलती ट्रैन से उतारते समय व्यक्ति को थोड़ी दूर ट्रैन की चलने की दिशा में दौड़ना पड़ता है, क्यों?
Train Speed GK in Hindi
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है | जब व्यक्ति चलती ट्रैन से उतरता है ! तो उसके शरीर का ऊपरी भाग तो ट्रैन के वेग से उसी दिशा में गतिमान रहता है ! परन्तु पैर निचे रखने पर स्थिर अवस्था में आ जाते है ! ऐसे में मनुष्य के गिरने सम्भावना रहती है क्योकि शरीर का ऊपरी भाग गतिशील रहता है तथा निचे का भाग स्थिर रहता है ! अतः व्यक्ति अपने पुरे शरीर के वेग को सामान रखने के लिए वेग और दिशा को सामान रखने के लिए ट्रैन की दिशा में थोड़ी देर तक भागता है और आगे गिरने की संभावना से बच जाता है |
तो इस सवाल का जवाब आप भली -भांति जान गए होंगे ! अक्सर ऐसे सवाल परीक्षाओ में पूछे जाते है ! यह एक विज्ञानं का सवाल है जो GK in Hindi के अंतर्गत पूछा जाता है ! इस तरह के सवाल आपको याद रखना चाहिए क्योकि प्रतियोगिता परीक्षाओ में वेग, बल, राशि, ट्रैन से सम्बंधित सवाल अधिकतर पूछे जाते है |
Notice : Don’t Try to Copy This Article Otherwise Your Website Will Not Be Worth Keeping . This Is Copyright Protected Post. Do not Try to copy This Article.