उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन MP – UECU

Ujjain Engineering College Ujjain : मध्यप्रदेश का एक इंजीनियरिंग कॉलेज है ! उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन को शार्ट में विद्यार्थियों द्वारा UECU ya GECU कहा जाता है ! Ujjain Engineering College का पूर्व में नाम Government Engineering College था ! इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन की स्थापना 1966 में की गई थी। तकनीकी शिक्षा में सुधार करने की दृष्टि से मध्यप्रदेश नंबर वन रहा है ! प्रारंभ में इस कॉलेज में इंजीनियरिंग की केवल तीन ब्रांच थीं Civil , Mechanical , Electrical. बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (1985) और केमिकल इंजीनियरिंग (1986) ब्रांच मेंविद्यार्थियों को एडमीशन दिया गया। सत्र 2001-02 से Computer Science Branch भी शुरू कर दी गयी |

Ujjain Engineering College Ujjain

Ujjain Engineering College Ujjain UECU

Ujjain Engineering College Ujjain UECU

उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन ने इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं से बहुत ही मेहनती एवं अनुभवी इंजीनियर दिए है ! UECU के कई पूर्व छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) नई दिल्ली ने इसे एक मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में शुरू से मान्यता दी है | जिसमें एआईसीटीई की गतिविधियां सभी पूरी भागीदारी के साथ शामिल हैं।

इंदौर रोड (Indore Road) पर स्थित, कॉलेज का विशाल परिसर लगभग 300 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। नवोदित इंजीनियरों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के कारण का समर्थन करने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा है।कॉलेज द्वारा किए गए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तकनीकी शिक्षा के विकास में और उत्कृष्टता लाएंगे। मध्यप्रदेश की तकनीकी शिक्षा के लिए UECU गर्व का विषय है। 2016 में कॉलेज में सफलतापूर्वक 50 साल पुरे कर लिए है |

UECU Branches

Ujjain Engineering College Ujjain में इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए अभी 6 ब्रांच है ! प्रत्येक ब्रांच में 60 सीट होती है ! UECU में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन (EC), सिविल (Civil), केमिकल (Chemical Engineering) है | इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए भी विभिन्न कोर्स चल रहे है ! कॉलेज से पासआउट Engineers देश – विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे है !

UEC Ujjain Departments

  • कम्प्यूटर साइंस विभाग (Computer Science Department)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग (Electonics & Communication Department)
  • सिविल विभाग (Civil Department)
  • केमिकल विभाग (Chemical Department)
  • मैकेनिकल विभाग(Mechanical Department)
  • इलेक्ट्रिकल विभाग(Electrical Department)
  • विज्ञानं एवं मानविकी विभाग (Science & Humanities)
  • फिजिक्स विभाग (Physics Department)
  • केमिस्ट्री विभाग (Chemistry Department)
  • गणित विभाग (Mathematics Department)
Important Links
Top Government College in MP Click Here
College Official Website Click Here

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।