लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में हुए केबिनेट बैठेक में 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गया है ! इन 13 में जैसे उत्तर प्रदेश नगर पालिका नियमावली 2019, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक पदोन्नति और बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के विकासकर्ताओं पर मुहर लगा ! अन्य प्रस्ताव भी शामिल है |
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पहला और दूसरा चरण को विकिसित करने का जिम्मा ओप्पो, तीसरा चरण के लिए अशोका बिल्डकॉम, चौथा और पांचवा चरण विकसित करने के लिए गवर कंस्ट्रशन तथा छठा चरण के लिए दिल्ली बिल्डकॉम को दिया गया है |
इन पर हुई कैबिनेट में मुख्य चर्चा
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे विकसित करने के लिए ओप्पो को पहले चरण के लिए दिया गया है ! वही दूसरे चरण के लिए दिल्ली बिल्डकॉम को दिया गया है !इसके साथ और भी कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गया है ! जैसे अलीगढ में राजा महेंद्र सिंह विश्वविद्यालय के लिए राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संसोधन किया गया |
- राज्य के 7442 मदरसों के लिए नई गाइडलाइंस जारी अब मदरसों के लिए केन्द्रंस 60% तथा राज्यांश से 40% दिया जायेगा |
- रामपुर और संभल के लिए 765 तथा 400 केबी का ट्रन्सफर्मेशन पावर ग्रेड को देने का मंजूरी ! इस मंजूरी से कुल 13 जिलों को बिजली मिलेगी इसे पूरा करने में 2 साल का समय लगेगा यानि की 2021 तक यह काम पूरा हो जायेगा |
- गोरखपुर में नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित हुआ जिसमे 70 वार्ड है |
- मेरठ तथा सिंधौली में 150 करोड़ के लगत के साथ 400 केबी टट्रांसफर्मेशन के लिए तीन बिड लगाए जायेंगे ! जिसका काम 2021 तक पूरा होगा |
- आंबेडकर विशेष रोजगार योजना जिसे ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाता है ! अब इसे भी मंजूरी दे दी गई है ! अब इसका नाम बदल कर बाबा साहब आंबेडकर प्रोत्साहन योजना रखा गया है | जिसमे टास्क फॉर्म में कृषि उत्पादन आयुक्त की जगह ग्राम विकास आयुक्त होगा |
60 हजार नयी नौकरी मिलेगी
प्रस्तावित परियोजना में 60,000 लोगो को नौकरी देने का लक्ष्य है ! मंत्रिमडल बैठक शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी ! सीएम ने प्रदेशवासियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ! प्रस्तावित परियोजना पर जल्द काम शुरू करने के आदेश दिए |
मप्र कांस्टेबल भर्ती : 14000 पद भरने को तैयार पुलिस विभाग , सरकार का इंतज़ार
छत्तीसगढ़ पुलिस में 3000 पदों जल्द होगी कांस्टेबल भर्ती