खनन घोटाला : 8 आईएएस समेत 12 लोगो पर दर्ज हुआ FIR : UP News

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन के खिलाफ सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी कार्रवाही करना शुरू कर दिया है ! इस खनन घोटाले में ईडी के पूछताछ अब तक 8 आईएएस सहित 12 अफसरों से FIR कर्ज किया गया है !  ईडी  ने सीबीआई के FIR को आधार मान कर यह कार्रवाही किया है ! इस FIR में सहारनपुर के पूर्व जिलाअधिकारी पवन सिंह और अजय सिंह पर भी FIR किया है ! 1 जल्द ही इनसे पूछताछ किया जायेगा ! इससे पहले ईडी ने शामली, कोसंबी, हमीरपुर, फतेहपुर में मानी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज कर चूका है |

खनन घोटाले के बारे में जाने 

up news khanan

30 सितम्बर को सीबीआई FIR दर्ज किया गया ! जिसके बाद सहरानपुर और लखनऊ समेत कई जगहों में छापेमारी किया गया ! छापे मरी में कई खुलासे हुए और कई बड़े अधिकारियो को जैसे बी चंद्रकला, अजय और पवन के अलावा फतेहपुर के पूर्व जिलाधिकारी अभय, देवरिया के पूर्व जिलाधिकारी विवेक, देवरिया के ही अपर जिलाधिकारी देवी शरण इसके साथ खनन सचिव सांतोस राय, जीवेश नंदन पे भी FIR दर्ज किया गया है|

8 आईएएस सहित 12 अफसरों पर FIR दर्ज

सहरानपुर खनन घोटाला 2012 से 2015 के बीच नियमो के अनदेखा कर खनन किया जा  रह था ! जिसके कारण वर्त्तमान तथा पूर्व जिलाधिकारी के ऊपर FIR दर्ज किया गया है | बता दे कि योगी सरकार आते ही बहुत से अवैध कारोबार को बंद किया गया गया है ! इससे पहले भी छानबीन में कई नेता-ऑफिसर रेंज हाथ पकडे जा चुके है ! अभी हाल ही में 8 आईएएस सहित 12 अफसरों पर FIR दर्ज की गयी है ! प्रक्रिया जारी है |

भोपाल : MP व्यापम की सभी भर्तियां होल्ड पर

रांची : झारखण्ड सरकार ने बढ़ाया आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का वेतन

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।