UPSRLM एडमिट कार्ड 2020 : उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने मिशन मैनेजर (Mission Manager), क्लस्टर समन्वयक (Cluster Coordinator) इत्यादि पदों के लिए भर्ती निकाली है | उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है |UPSRLM Admit Card 2020 जारी कर दिए गए है | आप ऑफिसियल वेबसाइट से Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission Hall Ticket 2020 डाउनलोड कर सकते है तथा UPSRLM Exam Date 2020 पता कर कर सकते है | UPSRLM एडमिट कार्ड 2020 की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए www.NewGovtVacancy.com पर रोज़ाना एडमिट कार्ड देखते रहे |
उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एडमिट कार्ड 2020 जारी http://www.sids.co.in/upsrlm/ पर | UPSRLM Exam Date (परीक्षा तिथि जारी): उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जल्दी ही जारी करने जा रहे हैं । तो जिन उम्मीदवारों ने उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभागों के तहत आवेदन किया था, वे इस पोस्ट में UPSRLM Prelim Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि UPSRLM Exam 2020 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रही है |
UPSRLM Admit Card 2020
UPSRLM Admit Card 2020
उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली थी ! जिनके UPSRLM एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे ! आप निचे दी गयी लिंक से उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते है | उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे लिखें सभी Rules ध्यान से पढ़ ले तथा अपना परीक्षा केंद्र भली भातीं देख ले | तथा Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission Exam Date 2020 देख ले तथा उसकी तैयारी अच्छे से करें |
यह भी जाने – RSMSSB जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड 2020
मिशन मैनेजर (Mission Manager), क्लस्टर समन्वयक (Cluster Coordinator) इत्यादि के पदों के लिए UPSRLM Prelim Hall Ticket 2020 इस पोस्ट से डाउनलोड कर सकते है । UPSRLM द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड करने के बाद हम आपको सूचित कर देंगे ! एडमिट कार्ड सम्बंधित जानकारी के लिए New Govt Vacancy पर बने रहे |
UPSRLM Exam Admit Card 2020 Details
UPSRLM Admit Card 2020 |
|
आयोग का नाम |
उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन |
पद का नाम |
मिशन मैनेजर (Mission Manager), क्लस्टर समन्वयक (Cluster Coordinator) इत्यादि |
पद संख्या |
1954 पद |
परीक्षा तिथि |
Available Soon |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि |
Available Soon |
चयन प्रक्रिया |
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू |
केटेगरी |
|
नौकरी करने का स्थान |
उत्तरप्रदेश |
ऑफिसियल वेबसाइट |
http://www.sids.co.in/upsrlm/ |
UPSRLM Admit Card 2020 पर यह जानकारी रहेगी
- उम्मीदवार का नाम
- आवेदक के रोल नंबर
- उम्मीदवार की जन्म तिथि
- लिंग पुरुष महिला)
- परीक्षा केंद्र कोड
- आवेदक का पासपोर्ट फोटो
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश
- पिता का नाम
- माता का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा की तारीख और समय
- उम्मीदवार और परीक्षा काउंसलर के हस्ताक्षर।
- श्रेणी (एसटी / एससी / बीसी और अन्य)
- परीक्षा का समय अवधि
- परीक्षा केंद्र का पता
UPSRLM Prelim Exam Date 2020
उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उच्च अधिकारियो ने ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है ! एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जायेंगे ! UPSRLM Prelim Exam आयोजित होने वाली है ! निचे दी गयी लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करें | एडमिट कार्ड में दी गयी समस्त जानकारी ध्यान से पढ़े और परीक्षा की तैयारी करें |
UPSRLM परीक्षा 2020 में निम्न मूल पहचान पत्र मान्य होंगे |
- आधार कार्ड
- वोटर ID
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी कोई पहचान पत्र
- शासन द्वारा जारी कोई प्रमाण पत्र
UPSRLM एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कैसे करें (How to Download UPSRLM Admit Card 2020)
- आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sids.co.in/upsrlm/ पर जाये |
- मुख्य पेज पर जाने के पश्चात Admit Card Section में जाये |
- अब Admit Card 2020 पर क्लिक करें |
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डाल का सबमिट करें |
- आपका एडमिट कार्ड दिखेगा, इसकी 2 प्रतियां प्रिंट करना है |
- परीक्षा सम्बंधित सभी Rules ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर देंखे |
- परीक्षा देने जाते वक़्त अपना पहचानपत्र (आधार कार्ड / वोटर ID) जरूर ले के जाये |
- भर्ती सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें |
महत्वर्पूण लिंक्स |
|
डाउनलोड UPSRLM एडमिट कार्ड |
यहां क्लिक करें (Available soon) |
UPSRLM ऑफिसियल नोटिफिकेशन |
|
Join Whatsapp Group |
Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission Exam date 2020 बहुत ही समीप आ चुकी है ,तथा UPSRLM Hall Ticket 2020 भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे | सभी विषय की किताबे अलग अलग ले कर पढाई करें, तथा अच्छे से पढाई करें कामयाबी जरुर मिलेगी |
परीक्षा देने जाये तो इन बातों का रखे ध्यान
(1) नियमानुसार मान्य आवेदन पत्रों के एडमिट कार्ड (UPSRLM Exam Date 2020) UPSRLM की वेबसाइट http://www.sids.co.in/upsrlm/ पर दो भागो में उपलब्ध कराये जायेंगे | जिसमे प्रथम भाग में आवेदक का नाम, रोल नंबर , परीक्षा केंद्र का पता, तथा मैप मानचित्र का विवरण आदि समाहित होगा |
(2) अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गए शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण, तथा क्रमांक भी अंकित होगा |
(3) परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि (काले बाल पॉइंट पेन से ) अंकित करना होगा |
(4) निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी इसलिए आप Exam Center पर समय पर आ जाये |
UPSRLM 2020
(5) मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रलाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी अतः Original ID Proof साथ जरूर लाये | UIDAI द्वारा Vefiry होने पर ही E-aadhar मान्य होगा |
(6) Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission Hall Ticket 2020 के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है |
(7) ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sids.co.in/upsrlm/ पर परीक्षा से सम्बंधित Mock Test उपलब्ध है | अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत हो कर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आये |
(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र (Exam Hall) में ले जाना निषिद्ध है
(9) परीक्षा हाल (Exam Hall) में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल (Mobile ),सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण (Electronic Item) आदि पूर्णतः वर्जित है।
(10) परीक्षा हाल (Exam Hall ) में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एडमिट कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी ऊपर दी गयी है , अगर आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है | हम जल्द ही आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे |